AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

उपराष्‍ट्रपति‍ ने ''एन आरडेन्‍ट पैट्रीयट: दि‍नेश गोस्‍वामी'' पुस्‍तक का लोकार्पण कि‍या




उपराष्‍ट्रपति‍ श्री एम.हामि‍द अंसारी ने आज नई दि‍ल्‍ली में एक समारोह में ''एन आरडेन्‍ट पैट्रीयट: दि‍नेश गोस्‍वामी'' नामक पुस्‍तक का लोकार्पण कि‍या। इसका संकलन और संपादन संसद सदस्‍य श्री कुमार दीपक दास ने कि‍या है। यह पुस्‍तक श्री दि‍नेश गोस्‍वामी के 1971 से 1990 के बीच राज्‍य सभा और लोकसभा में दि‍ए गये भाषणों का संकलन है। 

इस अवसर पर श्री अंसारी ने कहा कि‍ श्री गोस्‍वामी असम से नि‍र्वाचि‍त प्रखर सांसद और वि‍धि‍वेत्‍ता भी थे। वह 1990 में चुनाव सुधारों के बारे में गठि‍त समि‍ति‍ के अध्‍यक्ष थे। इस समि‍ति‍ ने हमारी चुनाव प्रणाली में सुधार के बाबत अनेक महत्‍वपूर्ण सि‍फारि‍शें की जो आज भी प्रासंगि‍क हैं। वह सत्‍ता पक्ष और वि‍पक्ष दोनों में सम्‍मान की दृष्‍टि‍ से देखे जाते थे। 

उपराष्‍ट्रपति‍ ने संसद सदस्‍य श्री कुमार दीपक दास को उनके सराहनीय प्रयासों के लि‍ए धन्‍यवाद दि‍या और भवि‍ष्‍य के लि‍ए शुभकामनाएं व्‍यक्‍त कीं। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है