AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से हुआ विशाल कानूनी व अन्य सेवाये कैम्प का आयोजन |

abslm 05-02-2018

दिल्ली जिला विधिक सेवाये प्राधिकरण (DLSA), ईस्ट, नॉर्थ -ईस्ट & शाहदरा द्वारा एक विशाल विधिक सेवाये कैंप का आयोजन  केन्द्रीय विद्यालय, जो दिल्ली के विज्ञान विहार एरिया में किया गया | कानूनी व अन्य सेवाये के लिए इस विशाल कैम्प में बहुत भारी संख्या में गणमान्यो ने सिरकत की, कैम्प में दिल्ली उच्च न्यायालय की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल जी, हाई कोर्ट जज जस्टिस सी हरिशंकर जी, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट जज श्री राकेश तिवारी जी, नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट जज श्री दीपक जगोत्रा जी व दिल्ली राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण से संजीव जैन -सदस्य सचिव, गीतांजली गोयल - विशेष सचिव, नवीन गुप्ता- अतिरिक्त सचिव उपस्थित रहे कैम्प में दिल्ली की जनता की सहायता के लिए लगभग सभी विभागों के कियोस्क लगाए जिसमें आधार कार्ड, सीनियर सिटीजन स्कीमें, लेबर कानून, PMKY, EDMC, तिहाड जेल हाट, दिल्ली पुलिस, हैल्थ, IHBAS, बैंक, ट्रैफिक आदि लगभग 25 तरह के कियोस्क लगाये गए। कैम्प में हजारों लोगों ने शामिल होकर सुविधाओं का लाभ उठाया । 


स्कूल के बच्चों और जेल की टीम की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  जनता को संबोधित करते हुए जस्टिस गीता मित्तल जी ने "जस्टिस एट डोर स्टैप" की चर्चा करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर पूरी लीगल ऐड टीम को बधाई दी और आगे भी इसी तरह के कैम्प आयोजित करने की प्रेरणा दी। रंगारंग कार्यक्रम द्वारा लोगों को विधिक जानकारियो के बारे में अवगत कर जागरुक किया साथ ही मसाल टीम के द्वारा (विवेकानन्द इन्सटीटयूट  ऑफ प्रोफेसर स्टडी ) की ओर से भी नुक्कड़ नाटक से विधिक जानकारियो का संदेश दिया जिसमें अधिव्यासी आनंद, सौरभ सोनकर, अपूर्वा दीक्षित, अनुराग कुमार आदि की भूमिका रही | ये एक बहुत ही सफल आयोजन रहा। एंव DSLSA लीगल एड काउन्सिल, मीडिया प्रभारी  के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट रहे | मंच पर मिनी दीवान द्वारा संचालन किया गया | प्रोग्राम में तनवी खुराना- सचिव DLSA साउथ-ईस्ट, पवन कुमार- सचिव DLSA ईस्ट, किरन गांधी- DWCDO, ईस्ट WCD, रुचिका सिंघला- सचिव DLSA नोर्थ-वेस्ट, एस एस परिहार-DIG तिहाड जेल ,नुपुर प्रसाद- DCP ईस्ट, के महेश - DM शाहदरा, गुरुमुख सिंह - डायरेक्टर लेबर कमिश्ननर, अरविंद बंसल- सचिव DLSA नोर्थ-ईस्ट, श्रेया अरोडा मेहता-सचिव DLSA साउथ,  जगमोहन सिंह- सचिव DLSA साउथ-वेस्ट, आकाश जैन-सचिव DLSA शाहदरा, का। विशेष सहयोग रहा । फैमली  वैलफैयर कमेटी, ईस्ट दिल्ली की मेम्बर  सीता जी और अनिता गुप्ता एडवोकेट भी यहाँ उपस्थित थीं।
दिल्ली कमीशन फॉर वुमैन चैयरपर्सन स्वाती मालीबाल एवं एडीसनल. पी. पी. नीलम तथा शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री. प्रमोद नागर जी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 
मां शक्ति इन्टरनेशनल आॅर्गनाइजेशन की ओर से अनिता पंडित, तासीम अहमद,  अनिता गुप्ता , रहमान , आदि मौजुद रहे |

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है