AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में कुटिया में बैठक आयोजित

abslm सिरसा, 05 फरवरी 2018

श्री बाबा तारा जी कुटिया में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के बारें में श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुटिया के मुख्य सेवक गोबिन्द कांडा ने की। बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा बडी संख्या में कुटिया सेवकों व शिवभक्तो ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस अवसर पर कांडा ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव की सभी तैयारियां शीघ्र ही पूर्ण कर दी जाएंगी, उन्होने 11 फरवरी को होने वाले 251 ज्योतीय महायज्ञ जागरण के बारें में सभी उपस्थित सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि भारत में पहली बार 251 ज्योतों का जागरण सिरसा में हो रहा है । इस जागणर में विशेष रूप से भक्तों द्वारा लाए गये नारियल जागरण के दौरान चमत्कारिक रूप् से स्वतः मातारानी की भेंट स्वरूप चढेंगे जिनपर देवी माता का आशिर्वाद व कृपा होगी। बैठक में आये हुए सम्मानित भक्तो ने भी अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे। इसके अलावा मीटिंग में आये हुए भक्तो की ड्यूटियों के बारे में दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही श्री कांडा ने 11 तारीख को जागरण में तथा 13 फरवरी को भण्डारे में सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से महोत्सव में पंहुचने की अपील की। बैठक में कृष्णलाल सैंनी, हरजिन्दर सिंह बब्बू पूर्व सरपंच, वक्तराय लूथरा, जयचन्द पूर्व सरपंच नेजाडेला, महेन्द्र सेठी, राज मेहता, सतपाल ठेकेदार, औम डाबला, राजेश गुज्जर पार्षद,  मनोज मकानी, पार्षद विकास जैंन पार्षद, रोहताश वर्मा पार्षद, इन्द्रोष गुज्जर, जगजीत सिंह सरपंच रंगडी, सुनील कुमार पूर्व पार्षद, रमेश गिरी जोधकां, राकेष गिरी, मनोज फुटेला, मनोहर लाल लूथरा, कृष्ण मुंजाल, कृष्ण चेयरमेंन, राजकुमार सैनी, हरिष्चन्द्र शर्मा, जरनैल सिंह, निशान सिंह रानियां, वेदप्रकाष रानियां, बलराज रानियां, दिनेश मित्तल, जगदीप घोडावाली, रायसाहब झोरड़नाली, जगदीप फतेहपुरिया, बलराजसिंह , नरेश  सिडाना, जगदीश गुज्जर, पवन खुराना, कृष्ण बतरा, हरिप्रकाश शर्मा, गंगाधर शर्मा, रवि सैंनी, अमित शर्मा मुकेश शर्मा,संजीव शर्मा सहित अनेक गणमान्य सदस्य एवं कुटिया सेवक उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है