AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

छात्रहित विद्यार्थी परिषद् ने सौंपा ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक को

सिरसा, 15 मार्च 2018 

Vijay Yadav

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में कुछ समय पूर्व जारी किए गए एलएलबी प्रथम वर्ष व एलएलएम प्रथम वर्ष के खराब परीक्षा परिणाम को लेकर आज विद्यार्थियों ने पहले नारेबाजी करते हुए परीक्षा शाखा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया, वहीं बाद परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंपा। परीक्षा नियंत्रक को सौंपे गए ज्ञापन में छात्रहित विद्यार्थी परिषद्  के प्रधान अमित जमालिया ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पिछले सप्ताह एलएलबी प्रथम वर्ष व एलएलएम प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था, जोकि अब तक का सबसे खराब परीक्षा परिणाम है। उन्होंने बताया कि 62 छात्रों की कक्षा में मात्र 4 विद्यार्थियों को ही पास किया गया है, जबकि बाकि सभी फेल दिखाए गए हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि इससे पूर्व भी विवि खराब रिजल्ट को लेकर चर्चा में रहा है। पूर्व में कई बार ऐसा हुआ है, जब रिजल्ट पहले खराब दिखाया गया हो और उसके बाद रिजल्ट में सुधार भी किया गया है। उन्होंने मांग की है कि अगर रिजल्ट में सुधार किया जाता है तो छात्रों से किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाए और अगर कोई फीस ली जाती है तो उसे रिफंड किया जाए। विद्याॢथयों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अंगद धायल, अभी सिहाग, संदीप सिहाग, युवराज ढाका, सुरेश सिहाग, नरेश कुमार, बृजमोहन कासनियां, विक्की, कर्ण, मंजू, सुशीला, उदयपाल, छत्रपाल सहित  विश्व विद्यालय के सैकंडो छात्र उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है