AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मुख़्यमंत्री ने सरसो की खरीद आढ़तियों के माध्यम से करने का आश्वासन दिया - बजरंग दास गर्ग।

abslm 22-03-2018

सिरसा : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग व व्यापार मंडल संयोजक नरेश गर्ग बापोडिया ने जारी ब्यान मे कहा कि व्यापारियों का एक शिष्ट मंडल हरियाणा में सरसो की खरीद मंडी के आढ़तियों के माध्यम से करने के बाबत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके निवास स्थान चंडीगढ़ में मिला। इस बैठक में उधोग मंत्री विपुल गोयल, विधायक घनश्याम सरार्फ व विधायक असीम गोयल भी मौजूद थे। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री से बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया  है कि सरसों की सरकारी खरीद हरियाणा में आढ़तियों के माध्यम से ही की जाएगी।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के सरसों खरीद आढ़तियों के माध्यम से करने के आश्वासन देने पर व्यापार मंडल मुख्यमंत्री व उनके सहयोगियों का धन्यवाद करता है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि भविष्य में सरकार, व्यापारी व किसान का सही तालमेल बना रहे उसके लिए जरूरी है कि कृषि उपज सभी अनाज की खरीद पहले की तरह मंडी के आढ़तियों के माध्यम से ही करें। जबकि सरकार ने अनाज मंडिया बनाई हुई है और हरियाणा मार्केट बोर्ड बनाया हुआ है अगर अनाज की खरीद आढ़तियों के माध्यम से नहीं होती तो अनाज मंडी व मार्केट बोर्ड बनाने का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है