AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नॉन बीएड व नॉन एचटेट लेक्चरर ने भेजा एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन

GURDEEP S SAINI  सिरसा, 17 मार्च-2018

हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग में अनुभव आधार पर भर्ती हुए प्रदेशभर के करीबन 4600 स्कूल लेक्चरर की पात्रता की समय सीमा 2024 तक बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने सिरसा के लघु सचिवालय परिसर में पहुंचकर सीटीएम राहुल हुड्डा के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र भेजा। 
स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरदीप सैनी व जिला अध्यक्ष भूप सिंह सिहाग ने बताया कि प्रदेश भर में शिक्षा विभाग द्वारा अनुभव के आधार पर स्कूल लेक्चरर की भर्ती वर्ष 2014 में की गई थी। इन स्कूल लेक्चरर को बीएड कोर्स व अध्यापक पात्रता परीक्षा 31 मार्च 2018 तक प्राप्त करने की समय सीमा तय की गई थी। लेकिन इस अवधि के दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा का दो बार की बजाए एक बार ही आयोजित की गई, ऐसे में अधिकांश स्कूल लेक्चरर को अवसर कम प्राप्त हुए। संगठन की मांग है कि स्कूल लेक्चरर को अध्यापक पात्रता परीक्षा एवं बीएड कोर्स की समय सीमा 2024 तक दी जाए, ताकि सभी इस कसौटी को पूरा कर सकें। प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरदीप सैनी ने बताया कि इस मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, निवर्तमान अतिरिक्त शिक्षा सचिव केके खंडेलवाल व वर्तमान अतिरिक्त शिक्षा सचिव धीरा खंडेलवाल से मिलकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार व विभाग की उदासीनता के चलते यह मांग अधर में लटक रही है। उन्होंने मांग की है कि इस मांग को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा किया जाए। वहीं संगठन की प्रैस सचिव शालू भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोई ऐसा रास्ता भी निकाला जाए, जिससे की सेवारत रहते हुए ये अध्यापक बीएड कोर्स पूरा कर पाएं। इस अवसर पर संगठन के महासचिव अजीत सिंह रंगा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार कांटीवाल, अध्यापक नेता शमशेर शर्मा, जितेन्द्र कौर, जिला उपप्रधान कृष्णा देवी, बिंदू जैन, मुख्य सलाहकार राजेश मल्होत्रा, सुरेन्द्र कुमार, सुरेश पूनिया, मनीषा रानी, बलविन्द्र सिंह जाटान, रघुबीर शर्मा, वेद रोज, नवदीप धूडिय़ा, सौजन्य बिमलेश सहित जिला के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है