AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों में समर स्पोर्ट्स कैंप का आगाज


abslm 09-04-2018 सिरसा


शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों मे सोमवार से समर स्पोर्ट्स कैंप का आगाज हो गया। तीन माह तक चलने वाले इस स्पोर्ट्स कैंप में प्रशिक्षु खिलाड़ियों को खेल से पहले शारीरिक फिटनेस, पॉवर टोनिक स्टेमिना बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। कैंप के दौरान विभिन्न खेलों के एक्सपर्ट कोच खिलाड़ियों को खेल से पहले की बारीकियां सीखाएंगे। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल व शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूलों में स्पोर्ट्स कैंप की शुरूआत पवित्र अरदास बोलकर व ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर की गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने स्पोटर्स प्रेयर भी बोली तथा स्पोर्ट्स ध्वज से मार्च पास्ट भी किया। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में तीन माह तक चलने वाले इस स्पोर्ट्स कैंप में 325 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 
शाह सतनाम जी बायॅज कॉलेज में स्पोटर्स कैंप के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग कमेटी से चरणजीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राचार्य शशी आनंद इन्सां, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्राचार्य राकेश धवन इन्सां, होस्टल वार्डन दरबारा सिंह इन्सां, स्पोर्ट्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां, एथलेटिक्स कोच ललित इन्सां व गजेंद्र इन्सां, जिम्नास्टिक एक्रोबेटिक कोच आकाश इन्सां, क्रिकेट कोच राहुल इन्सां व अंशुल इन्सां, फुटबाल कोच धनंजय शर्मा इन्सां, हॉकी कोच नरेश चीका, हैंडबॉल कोच मनप्रीत इन्सां, जूडो कोच रणबीर नैन व राजबीर इन्सां, स्विमिंग कोच गुगन सिंह व प्रवीन इन्सां, वॉलीबाल कोच अमित बुल्ला, ताइक्वांडो कोच रविंद्र इन्सां, योगा कोच इम्लमचंद इन्सां, बैडमिंटन कोच व गन शूटिंग कोच सहित समस्त कोच, स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा स्थित शिक्षण संस्थानों में हर साल ग्रीष्मकालीन स्पोर्ट्स कैंपों का आयोजन किया जाता है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है