AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रदेश मे हर वर्ग जायज मांगो के लिए संघर्षरत् : गोपाल कांडा

abslm सिरसा,12 मई 2018

हरियाणा के पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने शनिवार को रानिया रोड स्थित हरियाणा लोकहित पार्टी के  कैंप ऑफिस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । इस अवसर पर गोपाल कांडा ने कहा कि शहर के विकास कार्यों के लिए जितना पैसा उनके कार्यकाल में नगर परिषद में भेजा गया था ,यदि उसे ही खर्च कर दिया जाता तो आज शहर का कायाकल्प हो जाता। कांडा ने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री ईमानदार हो परंतु आज भी प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है । पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने कार्यकर्ताओं आह्वान किया कि वे जनसमस्याओं के निवारण के लिए संघर्ष करते रहे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करे। गोपाल कांडा ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग चाहे वह व्यपारी हो, कर्मचारी हो, किसान हो या मजदूर सभी सड़कों पर अपनी मांगों अपनी मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 
गोपाल कांडा ने 2006 के बाद लगे हुए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन पद्धति लागू करने का समर्थन किया और कहा कि गेस्ट टीचर पक्के होने चाहिए। इसके अतिरिक्त कांडा ने सरकार से मांग की कि जीएसटी को सरल बनाया जाए ताकि व्यापारियों को कोई परेशानी ना आए उन्होंने उन्होंने कहा कि कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए उपयुक्त मात्रा में यदि पानी नहीं मिला तो पहले से ही महंगाई से परेशान किसानों का जीना दूभर हो जाएगा । कांडा ने कहा कि देश की तरक्की के लिए युवा वर्ग को रोजगार चाहिए। परंतु अफसोस की बात है कि आज योग्य युवा भी रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा लोकहित पार्टी अपनी लोकहितकारी नीतियों से हरियाणा को खुशहाल बनाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। इस अवसर पर कृष्ण सैनी,प्रेम शर्मा, जयसिंह कुसुम्भी चेयरमैन,गुरदयाल सैनी,बाबूलाल खिचड़ पूर्व सरपंच,हरजिंदर सिंह बब्बू पूर्व सरपंच,हरफूल शर्मा,निर्मल कांडा,दिनेश मित्तल,सुमित बब्बर,मुकेश शर्मा,मनोज बांगा,नरेंदर कटारिया,शिवकरण गिल्होत्रा,समीर कम्बोज,पवन शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है