AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सस्पेंड सरपंच विकास भाम्भू के गलत सस्पेंड के खिलाफ गांव के सेंकडों लोगों ने आज डी डी पी ओ सिरसा प्रीतपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा


abslm 26-07-2018

आज निर्वाण गांव के सस्पेंड सरपंच विकास भाम्भू के गलत सस्पेंड के खिलाफ गांव के सेंकडों लोगों ने आज डी डी पी ओ सिरसा प्रीतपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमे इस मामले की दोबारा उच्च स्तरीय जाँच की मांग की आज सुबह गांव के लोग गांव के चौगान में इकट्ठे होकर सरपंच विकास भाम्भू के समर्थन में लघु सचिवालय पहुंचे जिसमे भारी संख्या में महिलाएं, पंचायत के पंच नंबरदार, चौकीदार व् गांव मौजिज लोग व् आसपास के सरपंच व् समाजसेवी संघठन के लोग भी पहुंचे । डीडीपीओ सिरसा ने सचिवालय के गेट पर पहुंचकर 15 दिनों में इस मामले की दोबारा उच्चस्तरीय जाँच का आश्वासन दिया है ।
इस अवसर पर रविंद्र भाम्भू, योगी कस्वां,संदीप सिंवर शेरपुरा, सुरेश ढाका, सरपंच एसोसियेसन के प्रधान सरपंच अनिरुद्ध ढील, सुभास सरपंच रायपुर, विनोद सरपंच,भरत सरपंच, राजकुमार सिंवर, महेंद्र नम्बरदार,भीम नम्बरदार,रणजीत बालान, पंच सुशील, पंच रामस्वरूप, राजेंद्र श्योराण,लीलू शाहू, चन्द्र जांदू,महेंद्र भाम्भू,रमणीक भाम्भू, नरेश कस्वां,सतबीर सहारण मन्दोरी, महेंद्र धानक, प्रेम कस्वां,सहित गांव के अन्य मौजिज व् बड़ी संख्यां में महिलाओं के साथ सेंकडों ग्रामीण पहुंचे ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है