AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सफर अवार्ड " 2018 से नवाज़ी गई देश की कई हस्तियां


लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र   abslm 11-08-2018


दिल्ली- दुनिया भर में भारत देश का नाम रोशन करने के लिए राष्ट्रिय स्तर पर कार्य कर रहे कुछ ऐसे ही प्रतिभावान लोगों को सफर अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया आपको बता दें इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक पत्रकार इमतियाज अहमद ने किया जो सामाजिक पत्रकारिता लिए देशभर में अपनी पहचान रखते है और उनकी इसी सामाजिक पत्रकारिता के चलते उन्हें बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय सम्मान पदक, तथा दिल्ली रत्न अवार्ड के अलावा सैकड़ों अन्य अवार्डों से उन्हें नवाजा जा चुका है।
वर्तमान में श्री इमतियाज़ अहमद सफर आपके साथ राष्ट्रीय पत्रिका के स्वामी एवं संपादक है और उन्होंने आज पत्रिका की पांचवी वर्षगांठ एव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सफर अवार्ड का आयोजन किया। इमतियाज अहमद शुरू से ही बहुत सरल स्वभाव एवं सच का साथ देने वालों के पक्षधर रहे है और इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों की सहायता तथा नए हुनरमंद लोगो को दुनिया के सामने लाने का कार्य करते रहे है जिससे के भारत देश को और अधिक अच्छे प्रतिभावान कलाकारों को देश का नाम गौरावन्तित करने के लिए समर्पित कर सकें। 
दिल्ली के शाह ऑटोडोरियम में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर, इंडिया सैफी फ्रंट के अध्यक्ष मो शकील सैफी, आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रेदश अध्यक्ष दिलीप पाण्डे, जनता दल यूनाइटेड बिहार राज्य के प्रवक्ता विवेक शुक्ला, बहुजन मुक्ति पार्टी महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष संतोष रोहिदास, अंतरराष्ट्री आध्यात्मिक गुरु पंडित पुलकित महाराज,यूनाइटेड नेशन 2018 की विजेता मॉडल शायना सनशायरा, अंतरराष्ट्रीय गजल गायक पंकज जैसवानी, दिल्ली हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इशराक खान, उर्स कमेटी के चेयरमैन जाकिर हुसैन खान, ऑल इण्डिया मोमिन कांफ्रेंस से हाजी अहमद अली अंसारी, मॉडल टाउन के एसडीएम वीरेंदर सिंह, दिल्ली नगर निगम के प्रेस डायरेक्टर योगेंदर सिंह मान, विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी, असीम अहमद खान, एम् टीवी स्पिलिट विला फेम मिया लाकड़ा ,फैशन शो डायरेक्टर नवनीत ग्रोवर, एफएम गोल्ड की आरजे रेखा,केशव पूरम जोन के चेयरमैन जोगीराम जैन, सिविल लाईन जोन के चेयरमैन सुरेंदर खर्ब, निगम पार्षद रिंकू माथुर, आले मोहम्मद इक़बाल, पूर्व पार्षद गुलाब सिंह राठौर,रेखा रानी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव निशाना, रविन्दर गुप्ता, सांध्य वीर अर्जुन के संपादक विजय शर्मा, अधिवक्ता चित्रा विधार्थी, अवध नरायण, टीवी एव फिल्म कलाकार शिवा कुमार, जितेंदर गुप्ता, संजय पराशर, अरमान ताहिल, मॉडल एव समाजसेवी कविता अरोड़ा, नीरू सहगल, नूपुर गौतम, फैशन कोरियोग्राफर सैम विलयम्स, फैशन डिजाइनर अमित आहूजा, प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन, आर्ट सिटी से सुदीप कुमार, लोकेश वर्मा, सिंगर ममता श्रीवास्तव,समाज समाजसेवी रेनू अग्रवाल, उर्दू एकेडमी के सदस्य साबिर अली, एससीएसटी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रविशंकर, विनीत कुमार शर्मा, मो शाकिर अंसारी, नीरज चोपड़ा, सचिन चोपड़ा, सुमित भोजगी, ज़ाहिद सैफी, इश्तियाक अहमद, अश्वनी दीक्षित, अमित जैन, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है