AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राजकीय विधालय के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर दिया जनहित को संदेश

14-08-2018  रैणी/योगेश गोयल

रैणी/अलवर - अलवर जिले मे रैणी क्षैत्र के राजकीय विधालय के सभी छात्र छात्राओं ने ऐक विशाल जन जागरूकता रैली निकालकर जनहित को संदेश देकर ऐक मिशाल कायम की जागरूकता रैली रैणी ऐस.डी.ऐम के निर्देश मे निकाली गई जो कि रैली रैणी क्षैत्र के समस्त मार्गो से निकालकर व अपने हाथों मे जागरूकता बैनर व तकतिया लेकर नारे लगाकर लोगो को जागरूक होने का परिचय दिया 
रैली के माध्यम से कार्यशाला प्रभारी  उमाशंकर मीणा ने बताया की राज्य सरकार की अादेशों की पालना करते हुऐ रैली निकाली गई हैं रैली में राजकीय विधालय के सभी छात्र छात्राओं के दृारा स्वच्छ भारत मिशन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं,मतदाता जागरूकता रैली,वृक्षारोपण,कन्या भ्रूण हत्या,दहेज विरोध,जल स्वालंम्बन,ऐवं अधिनियम कानूनों को लेकर कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं के दृारा जागरूकता रैली निकालकर तथा सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया गया
इस कार्यक्रम जागरूकता रैली के दौरान सरकारी विधालय के सभी शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनमें  शिक्षक दिनेश चंद बैरबा तथा उमाशंकर मीणा ने ऐवं समस्त विधालय प्रशासन ने  सरकार के सभी अादेशों का पूर्ण पालन करके रैली के दौरान उपस्थित होकर विधार्थियों के साथ जागरूगता रैली मे पूरा सहयोग प्रदान किया जागरूगता रैली मे क्षैत्र के राजकीय विधालयो के 500-600 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है