AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सचिन जोशी, अली असगर ने दिल्ली में किया फिल्म ‘अमावस’ का प्रमोशन


abslm 30-01-2019

2002  में आई अमेरिकी हॉरर फिल्म ‘साइंस’ का रीमेक ‘अमावस’ एक हॉरर एक्शन थ्रिलर फिल्म हैजो दर्शकों को भय से सिहराने के साथ भपूर मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म के पहली फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है। इसलिएइसके प्रमोशन के लिए फिल्म के कलाकार सचिन जोशीअली असगरनवनीत कौर ढिल्लन निर्देशक भूषण पटेल के साथ न केवल नई दिल्ली पहुंचे,बल्कि पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ फिल्म को लेकर ढेरों बातें कीं। बता दें कि इन सभी कलाकारों के अलावा ‘अमावस’ में नरगिस फाखरीमोना सिंह और विवियन भटेना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए सचिन जोशी ने कहा, ‘जब हम एक हॉरर फिल्म के लिए काम करते हैंतो यह काफी रोमांचक होता हैलेकिन यह तब और रोमांचक हो जाता है जब आप जिस स्थान पर शूटिंग कर रहे होते हैंवह खुद प्रेतबाधित यानी हॉन्टेड होता है। खास बात यह कि केवल मुझेडायरेक्टर भूषण जी और हमारे क्रिएटिव को ही इस हॉन्टेड प्लेस के बारे में पता था। इसलिए पूरा शेड्यूल हमारे लिए विशेष रूप से सुपर मजेदार थाऔर मैं कहूंगा कि भूषण जी ने एक-एक शॉट को पूरे परिदृश्य के हिसाब से डिजाइन किया हैयानी फिल्म के हर सीन को बहुत ही अच्छे तरीके से क्रिएट किया गया है। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म जरूर लोगों को डराएगी।
   वहींटेलीविजन के सनसनीखेज कॉमेडियन अली असगर ने अपने अनुभवों के बारे में बता कि ‘मैं लंबे समय से उचित सम्मान के साथ कुछ अलग तरीके का रोल करना चाह रहा था और मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि सही समय पर मुझे यह फिल्म ‘अमावस’ में काम करने का मौका मिला। सब कुछ अपने आप ही तय हो गयायहां तक कि डेट्स का शेड्यूल भी। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ जबकिनिर्देशक भूषण पटेल ने कहा, ‘आमतौर पर हॉरर फिल्मों में कहानियां नहीं होती हैंलेकिन ‘अमावस’ और अन्य हॉरर फिल्मों के बीच यही अंतर हैक्योंकि इसमें कहानी हैजो फिल्म को आगे बढ़ाती है। मुझे उम्मीद है कि लोग जब इस फिल्म को थियेटर में देखेंगेतो इसे पसंद करेंगेइसकी सराहना करेंगे। एमआर शाहजहां द्वारा निर्मित एवं वाइकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रस्तुत अमेरिकी हॉरर फिल्म ‘साइंस’ का रीमेक ‘अमावस’ 1 फरवरी को रिलीज होनेवाली 


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है