AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

खेल से मन व शरीर दोनों चुस्त रहते हैं:- धवल कांडा

abslm 30-01-2019  लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र

खे ल से मन व शरीर दोनों चुस्त रहते हैं: धवल कांडा सिरसा, 30 जनवरी। कालांवाली विधान सभा हल्का के गांव मलड़ी में दशमेश युवा क्लब की और से आयोजित 10 वां विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी के 60 टीमों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। गाँ30 जनवरी। कालांवाली विधान सभा हल्का के गांव मलड़ी में दशमेश युवा क्लब की और से आयोजित 10 वां विशाल व में पहुंचने पर ग्रामीणो ने धवल कांडा का फ़ूल-मालाऔ से भव्य स्वागत किया। हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा ने विशाल कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कबड्डी टूर्नामेंट में हरियाणा,पंजाब,राजस्थान,उत्तरप्रदेश की टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि धवल कांडा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए न कि इर्ष्या की भावना से। खेल में प्रतिस्पर्धा केवल खेल के मैदान तक ही सीमित रहनी चाहिए मैदान से बाहर नहीं। उन्होंने कहा कि खेल से मन व शरीर दोनों चुस्त रहते हैं। 
इसलिए खेलों को जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना चाहिए। कांडा कहा कि युवा वर्ग को खेलो मे बढ- चढ़कर कर शिरकत करनी चाहिए । 
प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक खेल मे रूचि रखनी चाहिए । यही स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। उन्होंने खिलाडिय़ों से हार-जीत की परवाह किए बगैर खेल का आनंद लेने का आह्वान किया। खेल भाईचारे का प्रतीक है। इसलिए ग्रामीण आंचल में यह टूर्नामेंट करवाये जाने पर वह ग्रामवासियो को बधाई देते है। कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि धवल कांडा ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धवल कांडा ने खिलाडिय़ों का परिचय जाना और उन्हें शुभकामनाएं दी। आयोजकों ने मुख्य अतिथि धवल कांडा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि धवल कांडा ने आयोजकों को ग्यारह हजार रुपयेकी राशि भेंट की। आयोजकों ने मुख्य अतिथि धवल कांडा की ओर से आर्थिक सहयोग देने पर आभार जताया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्ण सैनी,कालांवाली विधान सभा हल्का से पप्पी मत्तड़ नम्बरदार,जगसीर सिंह,गुरमीत सिंह,स्वराज सिंह,भंवर सिंह,जगतार सिंह,अमरीक सिंह,गुरमेल सिंह,प्रगट सिंह भीवां सहित भारी संख्या में खिलाड़ी, संस्थाओं के प्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है