AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गौ कथा एंव सम्पूर्ण नरसी कथा श्रवण करें श्रद्धालु : गोबिंद कांडा



abslm 15*02-2019
                                     
                                      आयोजकों ने कांडा का 21 हजार रुपये सहयोग राशि देने पर आभार जताया
गोवंश बचाने के लिए बूचडख़ाने बंद किए जाए : कांडा
सरकार को सर्वप्रथम प्रति गाय 1500 रुपए प्रतिमाह प्रदान करना चाहिए : कांडा   
सिरसा, 15  फरवरी।  धर्मनगरी सिरसा का यह सौभाग्य है कि यहां संत महात्मा की अमृतवाणी से भक्तों को जीवन जीने का सही दिशा का ज्ञान प्राप्त होता रहा है। यहां की धर्मपे्रमी जनता द्वारा समय समय पर धार्मिक आयोजन करवाए जाते हैं। भगवान शिव की अपार कृपा सिरसा पर रही है। यह बात हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने रानियाँ विधान सभा के गांव पन्नीवाला मोटा में श्री कृष्ण गौशाला समिति द्वारा गौशाला पन्नीवाला मोटा में आयोजित गौ कथा एंव सम्पूर्ण नरसी कथा में पूजा अर्चना व ज्योत प्रज्ज्वलित कर और कथा का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। गोविंद कांडा ने कहा कि गोवंश को बचाने के लिए सरकार को चाहिए कि वह सर्वप्रथम बूचडख़ानों को बंद करें और प्रति गाय 50 रुपए प्रतिदिन कि दर से गौशालाओं को गौ माता के अनुदान प्रदान करें। गोविंद कांडा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार गोवंश को बचाने के लिए नए नए कानून बनाती है। वहीं दूसरी तरफ बूचडख़ाने के लिए लाइसेंस भी सरकार ही प्रदान कर रही है। यहां रोजाना हजारों गाय काटी जाती है। गोविंद कांडा ने कहा कि सही मायने में गौरक्षा करने की नियत मौजूदा सरकार की है तो उन्हें चाहिए कि गौशालाओं को पर्याप्त मात्रा में अनुदान दें । तभी गोवंश बेसहारा रहकर सड़कों पर नहीं घूमेगा इसलिए सरकार को सर्वप्रथम प्रति गाय 1500 रुपए प्रतिमाह प्रदान करना चाहिए। गोविंद कांडा ने कहा कि हमारा परिवार सदैव गौ सेवा को तत्पर है गौ हत्या के विरोध में मेरे पिता एडवोकेट मुरलीधर कांडा सन 1956 में दिल्ली में सत्याग्रह में शामिल हुए और जेल गए उन्होंने सदैव गौ हत्या का विरोध किया और गौ हत्या विरोधी कानून पास करने की मांग की। गोबिंद कांडा ने भक्तों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में गौ कथा एंव सम्पूर्ण नरसी कथा में श्रवण करने के लिए पहुंचे। श्री कांडा के यहां पहुंचने पर समिति सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कथावाचक भीखा राम शर्मा से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। गोविंद कांडा ने इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन समिति को 21 हज़ार रुपए की राशि भेंट की। गौशाला प्रबंधन समिति के प्रधान कृष्ण लाल खिचड ने कहा की गोपाल कांडा परिवार ने पहले भी गौशाला को काफी आर्थिक सहयोग दिया है और वह सदैव गौ सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कांडा परिवार के आभारी रहेंगे। अंत में आयोजकों द्वारा गोविंद कांडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोविंद कांडा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर भजन गायकों अपनी मधुर आवाज में श्री कृष्ण जी के भजन गाकर आए हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया व अपनी आवाज के जादु से भक्तों को झूमने पर मजबुर कर दिया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्ण सैनी, कृष्ण लाल खिचड, शीशपाल कस्वां, इंदरपाल डूडी, हाकम कस्वां, छोटू राम कस्वां पूर्व आई.जी, विक्रम नेहरा, बनवारी लाल सहारण, चिरंजी लाल गोदारा, सुशील पंजुवाना वाले, नरेंदर कटारिया, दौलतराम जांगड़ा, बनवारी लाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है