AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सतगुरु रविदास महाराज ने दिया एकता व भाईचारे का सन्देश - गोबिंद कांडा

abslm सिरसा, 20  फरवरी2019 


संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास सभा द्वारा रानिया रोड स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर मे संत रवि दास जी के 642 वे प्रकाश पर्व पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिन्द कांडा ने ज्यौत प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि संत शिरोमणी रविदास ने उस समय में जातपात से निकलने का संदेश दिया, जब पूरा देश जातीयता में डुबा हुआ था। उन्होने अपने दिव्य ज्ञान से समाज को मानवता की राह दिखाई। उन्होने कहा कि संत रविदास जी महाराज ने समाज को मानवता का संदेश दिया। उन्होने धर्म के नाम पर कट्टर पंथियों का विरोध किया। ईश्वर के प्रति अपने असीम प्यार और अपने चाहने वाले, अनुयायी, सामुदायिक और सामाजिक लोगों में सुधार के लिये अपने महान कविता लेखनों के जरिये संत रविदास ने विविध प्रकार की आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिये। संत रविदास ने अपने पदों के जरिए लोगों से संवाद किया। गुरू रविदास ने सभी धर्मों को एक ही परमेश्वर का रूप मानकर बंधुता और भाईचारे का संदेश दिया। संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज ने समाज को समता, भाईचारे एकता का सन्देश दिया है । संत जी ने लोगों को बुराईयाँ त्यागने ईमानदारी व मेहनत से रोजी रोटी कमाने व ईश्वर की आराधना करने का मार्ग दिखाया है । गोबिंद कांडा ने जिलवासियो को सतगुरू रविदास के 642 वे प्रकाश पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि की सभी आज गुरु जी शिक्षाओं पर आत्मसात करें तथा उनके द्वारा दिखलाए गए मार्ग पर चलें। कांडा ने कहा कि संत जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने से ही मानवता का कल्याण संभव है। श्री कांडा के यहां पहुंचने पर समिति सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजको ने मुख्य अतिथि गोबिंद कांडा को स्मृति चिह्न भेटकर सम्मानित किया। गोबिंद कांडा ने 21 हजार रुपये का सहयोग राशि आयोजकों को दिया। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान मुरलीधर कटारिया ने कहा की गोपाल कांडा परिवार ने पहले भी काफी आर्थिक सहयोग दिया है और वह सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कांडा परिवार के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्ण सैनी, मुरलीधर कटारिया, नगर पार्षद रेनू बरोड़, प्रेम कुमार, बनी सिंह, करनैल सिंह ओढ़ा, भूषण बरोड़, पवन सोनी, राजकरण रंगा, राजकुमार, राकेश दूदवाल, सुभाष मेहरा, सुभाष चौधरी, नरेंदर कटारिया, अनमोल मक्कड़, मनि राम, हरबंस भाटिया, मांगेराम मांडिया, सूरत पटवारी, फ़क़ीर चंद सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है