AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भिवानी, 4 मार्च2019

रिमोट से शिलान्यास व उद्घाटन वाली परियोजनाऐं कर मुयमंत्री मनोहर लाल खट्टर भिवानी की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ये बात हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने बताते हुए कहा कि 114 करोड़ की 11 परियोजनाऐं जो भिवानी को सौगात के रूप में मु�यमंत्री ने परोसी है वे पिछली कांग्रेस सरकार की परियोजनाऐं थी जिन्हें अब पुन: शिलान्यास कर पेश किया जा रहा है। बुवानीवाला ने कहा कि केवल नाम पट्टों को बदल कर सुखी वाह-वाही लुटने वाली खट्टर सरकार कभी मैडिकल कॉलेज का नाम परिवर्तन कर तो कभी राजकीय महाविद्यालय का नाम परिवर्तन कर अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकिराम व भिवानी के संस्थापक महाराजा नीमपाल के नाम से बड़ी नई परियोजनाओं को चालू कर उन्हें श्रद्धांजली देने की आवश्यक थी। जिससे भिवानी की जनता को भी नई परियोजनाऐं मिलती। कांग्रेसकाल में गुजरानी माईनर के नवनिर्माण, बहल से ढाणी सहजमानपुर लिंक रोड, बुद्धशैली से गांव मोहिला लिंक रोड़ व लोहारू ब्लॉक क्षेत्र के 11 गांवों में पेयजल परियोजनाओं को पूर्व सांसद श्रीमती श्रुति चौधरी के कार्यकाल में उद्घाटन किया गया था।बुवानीवाला ने कहा कि भिवानी शहर को लड़कियों के स्कूल की नितांत आवश्यकता है जिसे पिछली सरकार ने सैंशन कर बजट भी आवंटित कर दिया गया था परन्तु साढ़ें चार होने के बावजूद भी वर्तमान सरकार इस योजना का रिमोर्ट से भी शिलान्यास नहीं कर पाई। पुराने भवनों के नाम पट बदलने मात्र से भिवानी शहर का विकास संभव नहीं है। 
जबकि आश्यकता है नई परियोजनाओं िवानी को मिले। बुवानीवाला ने कहा कि आज भिवानी में विकास के नाम पर न सडक़ है न पानी है और न ही रोजगार के साधन है। झूठ एवं फरेब की राजनीति कर आमजन को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। बुवानीवाला ने आज ये भी कहा कि जिन परियोजनाओं के शिलान्यास मु�यमंत्री ने रिमोट से किया है ये परियोजनाऐं भी कांग्रेसकाल में सैंशन की गई थी जिसे खट्टर सरकार चुनाव आते ही दुबारा शिलान्यास कर वोट बटोरने का काम कर रही है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है