AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

चुनाव के दौरान सभी लाइसेंसी बंदूकों को जमा कराने के आदेश जारी…

ABSLM   2/3/2019 सत्य प्रकाश दुबे  

लखनऊ :- यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने योजना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की  वहीँ मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने  बतया कि राजनैतिक दलों ने ईवीएम-वीवीपैड के साथ पर्ची गिनी जाय, इसकी मांग  की है… वहीँ इन  पार्टियों की चिंताओं का समाधान करने के लिए स्थानीय स्तर पर अभियान चलाकर काम किया जाएगा.  राजनीतिक दलों की तमाम शिकायतों को दूर करने का पूरा प्रयास होगा.  वहीँ बताया की अगर कोई व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो एप के ज़रिये कोई भी मतदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
साथ ही बताया की चुनाव  आयोग के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है..  सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज  करा सकतें हैं… सभी मतदान केंद्रों पर इस बार ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा…चुनाव आयोग पूरी तरह चुनाव कराने के लिए सक्षम है,  इस बार चुनाव समय पर ही होंगे | चुनाव के दौरान सभी लाइसेंसी बंदूकों को जमा कराने के आदेश भी दियें गये हैं.

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है