AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भाजपा-कांगे्रस को झटका, अनेक नेताओं ने थामा हलोपा का दामन

abslm 6/10/2019

गोपाल के सामने किसी उम्मीदवार की नहीं बचेगी जमानत : दयानंद 
सिरसा। सिरसा में भारतीय जनता पार्टी और कांगे्रस के कार्यकर्ताओं में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को अनेक नेताओं ने भाजपा और कांगे्रस पार्टियों का अलविदा कह गोपाल कांडा की उपस्थिति में हरियाणा लोकहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने वालों में सरदार निरंजन सिंह प्रेमी, औम प्रकाश अरोड़ा, कैलाश कानूनगो, प्रदीप सैनी ने गोपाल कांडा की लोकहित की सोच और जनहितैषी नीतियों को देखते हुए हलोपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं गोपाल कांडा व हलोपा के महासचिव प्रो. दयानंद शर्मा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महामंत्री आशा कौर व कांता रानी ने प्रीत नगर स्थित अपने आवास पर भाजपा को अलविदा कहते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंडी मजदुर यूनियन के उपाध्यक्ष विक्की बॉक्सर, गोगी खूंडिया, आदिश लाडवाल, अजय डाबला, मैक्स कुमार, रविंद्र सोनू, टोनी कटारिया, कुकी खटक, लविश मल्होत्रा, गुरबाज सिंह अपने सैंकड़ो साथियों सहित हिसारिया बाजार स्थित हलोपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि वें इन चुनावों में भाई गोपाल कांडा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए दिन-रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा ने मंत्री रहते हुए सिरसा के विकास के लिए जो कार्य किए थे, उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। जबकि पिछले पांच वर्षों में सिरसा शहर विकास की दौड़ में पिछड़ गया। गोपाल कांडा ही सिरसा का विकास करवा सकते हैं।
जिस तरह से भाजपा, कांगे्रस और अन्य पार्टियों को छोडक़र रोजाना विभिन्न नेता और कार्यकर्ता हलोपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, उससे ऐसा प्रतित होता है कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव गोपाल कांडा के पक्ष में एकतरफा हो गया है। रोजाना युवा और मातृशक्ति हलोपा से जुड़ रहे हैं, जिससे हलोपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हलोपा के महासचिव प्रो. दयानंद शर्मा ने दावा किया कि जिस प्रकार कांगे्रस और भाजपा को झटके लग रहे हैं, उससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इन विधानसभा चुनावों में भाई गोपाल के सामने कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत तक न

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है