AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी के सहयोग से लगातार महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत है

abslm 21/05/2020 लक्ष्मण सिंह


covid-19 की महामारी से निपटने के लिए मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था  दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी के सहयोग से  लगातार प्रयासरत है जिसके अंतर्गत लगातार लोगों को बताया जा रहा है कि कैसे इस वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है और अपनी घरेलू रोजमर्रा की जिंदगी में कोरोना वायरस की महामारी होने के बावजूद भी कैसे जिंदगी को सुचारू रूप से चलाया जा सकता हैl और अपने आप को और देश को बचा कर अपने देश को रोजगार के नए नए अवसरों को देशवासियों को देकर भारत को अंतरराष्ट्रीय युग में एक उभरकर आ रहा है l  इसी श्रंखला की कड़ी में आज हरित नर्सरीज वेल्फेयर एसोसिएशन रज़ि के ऑफ़िस पन्तून पुल रोड यमुना खादर मयूर विहार फैस 1मैट्रो स्टेशन के सामने दिल्ली 110091 पर  जरूरत मंद झुग्गी झोपड़ी  परिवारो के लिये जिनके पास राशन कार्ड नही है,निशुल्क राशन वितरण हेतू ,दिल्ली जिला विधिक  सेवायें प्राधिकरण,माँ शक्ति संस्था  व हरित नर्सरीज वेल्फेयर एसोसिएशन रज़ि  के माध्यम से E COUPON  REGISTRTION  कैम्प का आयोजन किया गया ।करीब 200 झुग्गी झोपड़ी परिवारो का E COUPON registration दिल्ली विधिक सेवाये प्राधिकरण की तरफ से मिस रेणू सिंह व लक्ष्मी सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ । ताकि अगले 4-5 दिनो मे जरूरत मंद परिवारो को दिल्ली सरकार की तरफ से  निशुल्क राशन प्राप्त होने लगे।
 साथ ही साथ मौके पर उपस्थित लोगो को मास्क व सेनिटाइज़र का वितरण भी किया गया तथा घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओ के  लिये भी कानुनी सहायता उपल्ब्ध कराई गई ।
इस आयोजन को सफल बनाने में  मा शक्ति की चेयर पर्सन श्रीमती अनिता पण्डित ,श्रीमती ऐडवोकेट अनिता गुप्ता उपाध्यक्ष व श्री एस वी शर्मा  उपाध्यक्ष   का  सराहनीय योगदान रहा ।
कोबिट 19 महामारी में न केवल इंसान बल्कि जानवर भी ग्रसित है आज मां शक्ति की टीम ने पशु पक्षी एवं गौ माता  को चारा खिला के महामारी में  गौ माता की सेवा कर  आशीर्वाद प्राप्त कियाl
साथ ही साथ हरित नर्सरीज वेल्फेयर एसोसिएशन रज़ि के अध्यक्ष श्री मोहन दत्त शर्मा जी,महा सचिव श्री एस वी शर्मा जी,उपाध्यक्ष श्री रन्धीर सिंह जी,संघटन मन्त्री श्री जे पी यादव जी,वरिष्ठ सद्स्य श्री वेद्प्रकाश जी व अन्य सम्मानित सदस्यो ने भी अपना सहयोग  देकर कार्य क्रम को सफल बनाया।
कोविड 19 की महामारी के समय मे सभी ने मिलकर भविष्य मे भी इसी तरह के आयोजन करते रहने का संकल्प लिया,ताकि गरीब,विकलांग व असहाय परिवारो की मदद की जा सके

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है