AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आम आदमी पार्टी ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ABSLM प्रमोद दोसी किशनगढ़ राजस्थान

आज आम आदमी पार्टी ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सॉंपकर पार्टी कार्य कार्यकर्ताओं ने बताया की निजी कोचिंग सेंटर द्वारा पिछले दो माह से लॉक डाउन के कारण छात्रों को ओन लाइन पढाई करा रहे है।
दो माह की पढाई के बाद कोचिंग संचालक दो माह की पूरी फीस की मांग कर रहा है l  लोक डाउन से हालात बिगड़ने से पार्टी  निवेदन करती है की संचालक द्वारा पुरी फीस नही लेकर छात्रों से आधी फीस ली जावे।अभिभावको को मोबाइल पर मेसेज कर पूरी फीस मांग रहे है। जबकि लॉक डाउन के कारण छात्रों के अभिभावको की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है l ज्यादतर मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी, व प्राइवेट नोकरी करने वालों के बच्चे ही ओन लाइन पढाई कर रहे है l लॉक डाउन के कारण मध्यम वर्ग आहत है l अभिभावक अपने बच्चों कि फीस देने मे सामर्थ नही है l
महासचिव कैलाश चन्द राठौड़ ( जीनगर) ने बताया कि ओन लाइन पढाई मे मोबाइल का नेट रिचार्ज का खर्च भी छात्र ही वहन कर रहा है l कोचिंग संचालक अपने घरों से ही एप द्वारा क्लास को संचालित कर रहा है l
आम आदमी पार्टी मांग करती हैं की लॉक डाउन बरकरार रहने सभी अभिभावको  कि मजबुरी को देखते हुए कोचिंग संचालको से आधी फीस माफ कराई जाए। ज्ञापन देने वालों मे से कैलाश चन्द राठौड़, अनिल कोशिक, प्रभु पंवार, जतन नाथ यौगि, दुर्गेश गौड़ आदी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है