AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

50 वर्षों में एक वृक्ष एक करोड रुपये से अधिक का अनुदान एवं वरदान समाज को प्रदान करता है - गायत्री परिवार



Abslm 26/06/2020 विक्रमसिंह चौधरी

चामुण्डा माता टेकरी पर शीलनाथ धूनी संस्थान परिसर में  35 पौधे गायत्री महामंत्र बोलते हुए लगाए
आगामी 28 जून को टिनोनिया पहाड़ी पर 151 पौधे रोपें जाएंगे ।
गायत्री परिवार का निरंतर वृक्ष गंगा अभियान
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सप्त आंदोलन के तहत देवास शाखा द्वारा माँ चामुंडा की टेकरी पर शीलनाथ धूनी संस्थान परिसर में 35 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया जिसमें जामुन, आम, सीताफल, इमली, गुलमोहर, शीशम आदि शामिल थे । आगामी 28 जून को टिनोनिया गाँव की पहाड़ी पर भी 151 पौधे लगाये जाएंगे । गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि गायत्री परिवार की टीम द्वारा निरंतर सुरक्षित स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है, इसी क्रम में माताजी टेकरी पर शीलनाथ धूनी संस्थान परिसर में धूनी के संरक्षक माधवानंद गिरी महाराज के सानिध्य में यह पुनीत कार्य किया गया । गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन महेश आचार्य एवं हजारीलाल चौहान के नेतृत्व में सुबह 08 बजे गायत्री परिवार की टीम शीलनाथ धूनी संस्थान पहुंचकर बड़े उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक गायत्री महामंत्र बोलते हुए 35 बड़े पौधा का रोपण किया गया जिसमें जामुन, सीताफल, आम, इमली, गुलमोहर, बहेड़ा, शीशम सहित अन्य फलदार एवं छायादार पौधे थे । गायत्री परिवार के परिजनों के आर्थिक सहयोग से शक्तिपीठ पर लगभग 550 पौधे एकत्रित किए गए है, जिन्हें श्रृखंलावत अनेक स्थानों पर रोपण किया जाएगा । गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रमोद निहाले ने वृक्ष गंगा अभियान की महत्ता समझाकर कहा कि आपके द्वारा लगाया गया एक पौधा बड़ा होकर एक वृक्ष का रूप लेता है ओर वो वृक्ष अपने जीवन काल के 50 वर्षों में  एक करोड रुपये से अधिक का लाभ समाज को देता है जिसमें 17 लाख की आक्सीजन, 30 लाख के वायु प्रदूषण का नियंत्रण, 37 लाख की पानी की आपूर्ति,16 लाख की जमीन कटाव खर्च पर रोक, 03 किलो कार्बन डाईआक्साइड हर साल सोखता है । वृक्ष लगभग 03त्न तापमान कम करता है इस प्रकार वृक्ष का अनुदान एवं वरदान मानव समाज को मिलता हैं इसलिए वृक्ष लगाना बहुत ही महतत्वपूर्ण व पुण्य का कार्य है । वृक्ष गंगा अभियान में गायत्री परिवार के चंद्रिका शर्मा, प्रह्लादसिंह सोलंकी, प्रखर पोरवाल, नितिन बोडखे, आलोक पाटीदार, आदित्य यादव, अर्पण सोलंकी का विशेष योगदान रहा । शीलनाथ धूनी के संरक्षक माधवानंद गिरी ने आभार व्यक्त करते हुए गायत्री परिवार के पौधारोपण आयोजन की प्रशंसा की एवं कहा कि गायत्री परिवार द्वारा हर वर्ष पौधे रोपे जाते है वे पौधे बड़े होकर समाज को लाभान्वित करेंगे ।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है