AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सेवा कामना वेलफेयर एवं एजुकेशनल ट्रस्ट ने गरीबों को गर्म कपड़े बांटे

25/12/2020 abalm 



सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी इसी दर्द को समझते हुए सेवा कामना वेलफेयर एवं एजुकेशनल ट्रस्ट सामाजिक संस्था ने संपन्न लोगों के घरों से उनके पुराने गर्म कपड़े इकट्ठे किए और गरीबों में बांटने का जो काम किया है। वह सराहनीय कदम है। हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। यह बात के पीछे झोपड़ पट्टी में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की अध्यक्षा अनु भाटिया ने कही। सेवा कामना वेलफेयर एवं एजुकेशनल ट्रस्ट शास्त्री पार्क मे आज गरीब, असहाय लोगों में जाकर गरीब जरूरतमंद लोगों में स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल, महिलाओं के स्वेटर सहित बच्चों के गर्म कपड़े बांटे



सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र ने शहर के लोगों से अपील किया कि जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं को अपने आस-पास की झुग्गी झोपडिय़ों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रिया कोहली ने कहाकि इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस स्थिति में शहर में 50 हजार से अधिक गरीब लोग ऐसे हैं जो बिना गर्म कपड़ों के रह रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए हमारी संस्था ने निर्णय लिया कि हम लोग आर्थिकरूप से संपन्न लोगों के घर-घर जाकर उनके पुराने गर्म कपड़े जरूरतमंदों को बांटने के लिए एकत्रित करेंगे। इसके अलावा संस्था की सभी महिला कार्यकर्ताओं ने अपने गृह खर्च में कटौती करते हुए आपस में रुपए का कलेक्शन किया। जिससे उन्होंने बाजार से बांटने के लिए कंबल, चादर और शाल खरीदी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग अपने पूर्वजों से गरीब, असहाय लोगों की सहायता करना सीखे हैं। हमेशा यही प्रयास रहता है कि गरीब लोग दरवाजे से खाली हाथ न लौटे।



 इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता किशन कुमार सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र,

समाजसेवी रिया कोहली आदि उपस्थित रहे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है