AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

खेतों में आग लगने से हुआ किसानों को लाखों का नुकसान।

abslm 16/04/2021 Skmittal सफीदो : 



उपमंडल के गांव जयपुर व सरनाखेड़ी के खेतों में आग लगने से कई एकड़ गेंहू की फसल व फाने जलकर राख हो गए। मामले की सूचना दमकल को दी गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। आगजनी से पीडि़त गांव जयपुर के किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब 11 बजे अचानक बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने की वजह उसकी खड़ी-ख्खड़ाई गेहूं की फसल में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में उसकी डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल व एक एकड़ के फाने जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में उसे करीब 70 हजार रूपए का आर्थिक नुकसान पहुंचा है। 


सुरेंद्र ने प्रशासन को ज्ञापन भेजकर अनुरोध किया कि वह एक छोटा किसान है और कृषि के अलावा उसके पास आय का कोई अन्य साधन नहीं है। सुरेंद्र ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं दूसरी घटना में नगर के पानीपत रोड़ पर पावर हाऊस के पास किसान हरिओम व विजय समेत अनेक किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। इस घटना में उसकी हरिओम की 8 एकड़, विजय की एक एकड़ व अन्य किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड सफीदों और जींद ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है