AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

 abslm 17/04/2021 भिवानी, 17 अप्रैल। हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से चार महीने के बिजली बिलों के बराबर सिक्योरिटी जमा कराने के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार आम जनता को परेशान करने और उन पर आर्थिक बोझ बढ़ाने की प्रक्रिया बंद करें। प्रैस को जारी अपने वक्तव्य में बुवानीवाला ने कहा कि कोरोना महामारी और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की गलत नीतियों के कारण हरियाणा के लोग पहले ही गिरते व्यापार, घटती आमदनी और लगातार बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से परेशान थे, ऐसे में जनविरोधी खट्टर सरकार अवैध वसूली के नए फैसलों से जनता को ओर परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस नए फैसले से बिजली उपभोक्ताओं के बिल काफी बढक़र आ रहे हैं। जिससे आम उपभोक्ताओं में काफी रोष है, लेकिन इस सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है। 



सिक्योरिटी बढ़ाने से मंदी के इस दौर में उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ेगा और उन्हें काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार आम जनता की जेब काटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने पंचायतों का नाम लेकर गांवों के सभी बिजली उपभोक्ताओं पर 2 प्रतिशत टैक्स लगा कर 125 करोड़ रुपए का बोझ डाला था। उससे कुछ पहले बिजली के मीटरों सहित बिजली सेवा दरों में 100 से 500 फीसदी बढ़ोतरी की गयी थी। सरकार ने बिजली मीटर का किराया बढ़ाकर 150 फीसदी, एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग चार्ज को बढ़ाकर 500 फीसदी किया था और मीटर-लाइन को चेक करवाने के लिए भी चार्ज लगा दिया था, जिस पर पहले कुछ नहीं लिया जाता था। बुवानीवाला ने कहा कि मीटर कनेक्शन के साथ ही बिजली विभाग ने सिक्योरिटी के नाम पर अतिरिक्त जमा राशि पहले ही ले रखी है। अब फिर से उपभोक्ताओं से यह राशि वसूली जा रही है जोकि विभाग द्वारा लोगों से अवैध वसूली समान है। कोरोना के बाद लोगों के काम धंधे ठप हो चुके है। उसके बाद अब सिक्योरिटी के नाम पर हजारों रुपये की वसूली की जा रही है। बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को परेशान करना बंद करें और इस अवैध वसूली के इस फैसले को तुरंत वापिस ले। 


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है