AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आरपीआई ने महात्मा ज्योतिबा फुले व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संयुक्त जन्मोत्सव का किया आयोजन

 abslm 11/04/2021 Skmittal सफीदों : 


रिपब्लिकन पार्टी इंडिया अंबेडकर ने महात्मा ज्योतिबा फुले व संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संयुक्त जन्मोत्सव का आयोजन सफीदों के नागक्षेत्र हाल में किया। यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट हरिदत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। समारोह में मुख्यातिथि प्रदेशाध्यक्ष अनिल बडगुजर व विशिष्टातिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता सुनील गहलावत, प्रदेश प्रभारी पूर्व तहसीलदार वजीर चंद व हरियाणा रोडवेज के पूर्व जीएम रामकुमार भुक्कल रहे। अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष अनिल बडगुजर ने कहा कि इस महीने में महात्मा ज्योति राव फुले एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। इन दोनों महापुरूषों ने भारतवर्ष के हर तबके के लोगों में शिक्षा की अलख जलाई। महात्मा ज्योति राव फुले और सावित्री बाई फुले ने स्कूल खोलकर बच्चों और महिलाओं को पढ़ाया। उस दौरान उन्हे विरोध का सामना भी करना पड़ा। वहीं बाबा साहब बीआर अंबेडकर ने हमारे देश का संविधान लिखकर हर तबके को बराबर का दर्जा दिया। उनकी बदौलत आज देश के हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले हुए हैं।
राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता सुनील गहलावत ने कहा कि वर्तमान दौर में हर व्यक्ति को इन दोनों महापुरुषों के बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पार्टी हर साल बाबा साहब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाती रही है। वहीं भाजपा को इस बार बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाने की याद आई है। भाजपा जयंती मनाने का सिर्फ और सिर्फ एक दिखावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान के विपरीत कार्य कर रही है। इस मौके पर एडवोकेट नरेंद्र सिंहमार, एडवोकेट रिंकू मुआना, राजेश पोडिया व डीपी सिंह भी मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है