AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

100 वार्डों में करेंगे 500 हाथ गाड़ियों से कचरा एकत्र

abslm 23/07/2021  सर्वेश्वर मोदानी 



जयपुर। हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था (Cleaning System) को बेहतर करने के लिए हर वार्ड में कचरा संग्रहण के लिए 5—5 हाथ गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को महापौर मुनेश गुर्जर ने 160 हाथ गाड़ियों को रवाना किया। जल्द ही 150 और हाथ गाड़ियां वार्डों में उपलब्ध कराई जाएगी। हेरिटेज के 100 वार्डों में 500 हाथ गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएगी।


महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। हर वार्ड में नगर निगम सफाई कर्मचारियों को कचरा संग्रहण के लिए हाथ गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएगी। एक वार्ड में पहले चरण में 5—5 गाड़ियां दी जाएगी। ऐसे में 500 गाड़ियां वार्डों में दी जाएगी। वहीं 500 गाड़ियां स्टोर व निगम मुख्यालय के लिए रखी जाएगी, जहां जरूरत होगी, वहां इन गाड़ियों को काम में लिया जाएगा। जल्द ही 150 गाड़ियां और उपलब्ध कराई जाएगी।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है