AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आजाद युवा संगठन ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।

 abslm 23/07/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 


आजाद युवा संगठन के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में दूसरे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता आयोजक संस्था के अध्यक्ष रवि आजाद ने की। शिविर में बतौर अतिथि प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार महावीर गुड्डू, समाजसेवी बिजेंद्र सैनी, समाजसेवी साधूराम बंधू, समाजसेवी विजय सैनी, समाजसेवी गुगा सैनी व भाजपा युवा जिलाध्यक्ष प्रिंस मुद्गिल ने शिकरत की। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। शिविर में दिव्यांगों व युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्दान किया। पलवल लाईफ लाईन ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में करीब 162 रक्तदाताओं से रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में सिंघाना से आए दिव्यांग पंचायत सचिव मुकेश शर्मा व सिंघपुरा से आए दिव्यांग सुरेंद्र कुमार ने भी रक्तदान किया।



 रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मेडल व पौधे भेंट करके सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। रक्तदान करने से शरीर से स्वस्थ महसूस करता है। रक्त की एक-एक बूंद अस्पताल में जरूरतमंद इंसान के लिए जीवनदायिनी के समान है और उसे एक नया जीवन देने का काम करती है। रक्तदान के प्रति आज समाज में जागृति आई है। खासकर युवा वर्ग रक्तदान के लिए आगे आ रहा है। एक स्वस्थ आदमी हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकता है और रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। संस्था के अध्यक्ष रवि आजाद ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है