AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नाली विवाद में हॉट गांव की महिला ने एसडीएम सफीदों को दिया ज्ञापन।


abslm 23/07/2021  एस• के• मित्तल सफीदों : 
पानी निकासी की मांग को लेकर उपमंडल के हाट गांव की महिलाओं ने एक ज्ञापन एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आई शोभा रानी व अन्य महिलाओं का कहना था कि उसके पडौस के कुछ दबंग लोगों द्वारा उनकी गली में नाली का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है। पानी की निकासी ना होने के कारण उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शोभा रानी ने बताया कि उनकी गली में नाली का निर्माण शुरू हुआ था तो पड़ौस के लोगों ने अधिकारियों से मिलीभगत करके नाली का निर्माण रूकवा दिया। उसने अधिकारियों के चक्कर काट-काटकर नाली का निर्माण शुरू करवाया था लेकिन कुछ लोग इस नाली के निर्माण को होना नहीं देना चाहते। शोभा ने बताया कि गली में पानी की निकासी ना होने के कारण उसके मकान के साथ लगते खाली प्लाट में आकर पूरी गली का पानी इक्ट्टठा हो जाता है। जिसके कारण वह पानी मकान की नीवों में घुसकर पूरे मकान में फैल गया है और दीवारों में दरारे आ गई हैं। हालात ये हो गए है कि मकान किसी भी वक्त गिर सकता है। 

अभी कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद तो स्थिति ओर अधिक गंभीर हो गई है। साथ लगता प्लाट पानी से लबालब है और मकान गिरने का खतरा मंडराने लगा है। इसके अलावा आरोपी लोग उनके साथ गाली-गलौच व लड़ाई-झगड़ा करते हैं। उसने बताया कि वह पिछले एक साल से इस समस्या को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रही है और समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है। उसने बताया कि वह एक गरीब अपाहिज महिला है और उसका पति बेरोजगार है। घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। ऐसे में आखिर वह गांव छोड़कर कहा जाए। शोभा देवी ने एसडीएम ने गुहार लगाई कि उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करवाया जाए और दोषी लोगों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

फोटो कैप्शन 1.: एसडीएम को ज्ञापन देने आई गांव हाट की महिलाएं।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है