AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पताल में की छापामारी चिकित्सकों व स्टाफ की योग्यता संबंधित दस्तावेजों को जांचा। मामले की सही से जांच नहीं की तो करेंगे आमरण अनशन : शिकायतकर्ता

 ABSLM 22/10/2021 एस• के• मित्तल : 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर के एक निजी अस्पताल में दस्तक दी। टीम की अगुवाई स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. पालेराम कर रहे थे। टीम ने अस्पताल में पहुंचकर वहां के चिकित्सकों व स्टाफ की योग्यता संबंधित दस्तावेजों को जांचा। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि इस नीजि अस्पताल चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की योग्यता सही नहीं है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुधीर जाखड़ का कहना है कि अस्पताल संचालक इलाज के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाडा कर रहा है। जिसके संदर्भ में उसने आरटीआई भी मांगी थी। उससे संबंधित कोई भी चिकित्सक प्रदेश में रजिस्ट्रड नहीं है। जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री से भी की गई थी। एडवोकेट सुधीर जाखड़ ने सीएमओ, स्टेट विजिलेंस, सीएम फलाइंग व स्वास्थ्य महानिदेशक को शिकायत भेजकर मांग की थी कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। 



#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
जाखड़ ने यह भी कहा कि अगर इस मामले की सही से जांच नहीं की गई तो वे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सामने सारा मामला उठाएंगे और अगर आमरण अनशन पर भी बैठना पड़ेगा तो वे बैठने से गुरेज नहीं करेंगे। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. पालेराम के नेतृत्व में टीम अस्पताल में पहुंची। टीम ने वहां पर लगभग तीन घंटे तक चिकित्सकों व स्टाफ की योग्यता से संबंधित दस्तावेजों को जुटाया। जिन्हें जांच के लिए संबंधित विभागों के पास भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. पालेराम ने बताया कि शिकायत के आधार पर स्टाफ की योग्यता से संबंधित जानकारी जुटाई गई है। कागजातों को जांच के लिए आगे भेजा गया है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई दिनभर नगर में चर्चा का विषय बनी रही।

फोटो कैप्शन 12.: निजी अस्पताल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है