AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

रवि फसलों की सिंचाई में आ रही दिक्कत जाम के कारण कुरवाई बीना हाईवे पर फसे सैकड़ो बाहन बिजली समस्या को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम

 ABSLM  न्यूज संबाददाता विजय सिंह लोधी  तहसील कुरवाई जिला विदिशा मध्य प्रदेश

तहसील कुरवाई के ग्राम लायरा में समस्त सोलाखेड़ा क्षेत्र किसानों के द्वारा रवि  सीजन में किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण किसानों ने कुरवाई बीना भोपाल स्टेट हाईवे पर चक्का जाम किया किसानों का कहना है कि दिन में 6 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाती है उसी में हर 1 घंटे में दो से तीन बार बिजली कटौती की होती है एवं रात में 4 घंटा जो बिजली सप्लाई की जाती है उसमें से कवि एक-दो घंटे आती है कभी रात को बिजली उपलब्ध होती नहीं है विद्युत कर्मचारियों से फोन पर संपर्क किया जाता है तो वह बोलते है की लायन फाल्ट है ऐसा बोल कर हम लोंगो को गुमराह कर दिया जाता है और उनका 1 दिन का फीडर एक-दो घंटे बिजली देकर  खत्म कर दिया जाता ऐसा किसानों का बताना हैं किसानों के द्वारा हाइवे पर लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रहने के बाद में सूचना पर  पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी बिद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर पवन कोरी नायब तहसीलदार मनीराम कोदर प्रशासनिक अधिकारियों के कहने पर आगामी 24 घंटे में  समस्या समाधान हो जाएगी ऐसा कहकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाया और चक्का बंद करने को कहा गया किसानों का कहना है की आगामी 



24 घंटे तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो तहसील स्तर पर इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे समस्त किसान संगठन कुरवाई 

   

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है