AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा "जागृति यात्रा साइकिल रैली" का जींद में हुआ भव्य स्वागत जागृति यात्रा साइकिल रैली का उद्देश्य महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना - निरीक्षक गीता

abslm 7/12/2021 एस• के• मित्तल          


जींद,    प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई साइकिल रैली 'जागृति यात्रा' इंस्पेक्टर माया के नेतृत्व में आज जींद पंहुची । जींद महिला थाना प्रभारी निरीक्षक गीता, उप नि प्रेम कुमारी , चौकी इंचार्ज एएसआई मोनिका देवी, पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार व जींद पुलिस की सभी महिला कर्मचारियों व काफी संख्या में स्थानीय लोगों व महिलाओं द्वारा जागृति रैली यात्रा का राजकीय कन्या महाविद्यालय जींद में भव्य स्वागत किया गया। 'जागृति यात्रा' के अंतर्गत जींद के आधारशिला पब्लिक स्कूल, आर्य पब्लिक स्कूल, हिन्दू कन्या महाविद्यालय जींद, राजकीय

 महाविद्यालय जींद के छात्र  छात्राओं ने भाग लिया व कार्यक्रमों के माध्यम से ‘जागृति यात्रा’ में भाग ले रही महिला पुलिसकर्मियों ने वहां उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं, बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक होने का महत्व समझाया । इसके साथ-साथ उन्होंने उनके अधिकारों, कर्तव्यों, व हरियाणा पुलिस की महिला सुरक्षा सेवाएं जैसे दुर्गा शक्ति मोबाइल एप्प, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, आपातकालीन 112, बाल सहायता 1098, सीडब्लूसी की महत्वता के बारे में तथा साथ ही प्रत्येक जिले में महिला पुलिस थानों के बारे में भी अवगत करवाया । इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई इस जागृति मुहिम की खुले दिल से प्रशंसा की और जागृति यात्रा का धन्यवाद किया। 



#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
सबसे पहले हरियाणा पुलिस की जागृति यात्रा का ईक्कस गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल सत्यनारायण कटारिया द्वारा अपने स्टाफ व छात्र छात्राओं सहित टीम की हौसला अफजाई की गई और उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का महिलाओं के प्रति जागरूक करने का यह सराहनीय कदम है। राजकीय कन्या महाविद्यालय जींद में जागृति यात्रा का भव्य स्वागत बैंड बाजों के साथ किया गया। इस दौरान स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया व अपनी प्रस्तुतियां पेश की। निरीक्षक गीता ने कहा कि जागृति यात्रा के माध्यम से हरियाणा पुलिस का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इसके माध्यम से हम उन्हें पुलिस सहित अलग-अलग एजेंसियों की भूमिका के बारे में शिक्षित भी करेंगे ताकि वे सही जगह पर अपराध की शिकायत कर सकें व महिला विरुद्ध अपराध पर रोक लग सकें। इस अवसर पर जींद पुलिस की तमाम महिला कर्मचारियों सहित राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं, हिन्दू कन्या महाविद्यालय जींद की एन एस एस पी ओ आरती सैनी, असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योति व नारायण एनएसएस की 51 छात्राओं के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजकीय महाविद्यालय जींद के प्रांगण में पहुंचे।

फोटो कैप्शन 7.: जागृति रैली के राजकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत करते हुए 
फोटो कैप्शन 8.: जागृति रैली के जींद पहुंचने पर थाना प्रभारी निरीक्षक गीता व अन्य 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है