AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर खागा में स्थापना की स्वर्णजयंती आयोजित की गई।

abslm 25/11/2022  शिव प्रताप सिंह  

खागा ,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम आयोजित की गई इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि श्री राम जी (प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ )विशिष्ट अतिथि श्री आत्मानंद जी( प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती शिक्षा समिति कानपुर प्रांत )श्री सुनील जी (संगठन मंत्री )एवं धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुरातन छात्र प्रबंधक सुरेश गुप्ता जी द्वारा पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ ।अतिथि परिचय प्रकाशचंद्र ने करवाया विद्यालय की स्मारिका पत्रिका का विमोचन संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि महानुभावो ने किया ।

जैसे ही बहनों के द्वारा स्वागत गीत ' मन की वीणा ' से गुंजित ध्वनि मंगलम गाया । सभी अभिभावक ,श्रोता झूम उठे ।गीतों की श्रंखला में नन्हे-मुन्ने भैया बहनों द्वारा ' इस धरती का स्वर्ग यहां पर भारत अपनी माता है ' ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य शिशु मंदिर प्रकाशचंद्र जी ने विद्यालय की  संक्षिप्त आंख्या प्रस्तुत की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धर्मेंद्र प्रताप सिंह जी ने विद्यालय के निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहने की कामना की ।भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी को हर्षित कर दिया ।इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री हीरालाल गुप्ता,अतुल जी,विकास जी ,प्रताप सिंह जी,एडवोकेट दिलीप केसरवानी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया मुख्य अतिथि रामजी ने प्रांत प्रचारक अभिभावकों को संबोधित करते हुए बालकों को संस्कार युक्त तथा सुसंकृत बनाने के लिए अभिभावकों से त्याग और समर्पण की भावना पर बल दिया ।समाज जागरण पर बोलते हुए बताया कि यही संस्कारी बालक आगे चलकर समाज एवं देश का निर्माण करेंगे ।विशिष्ट अतिथि श्री आत्मानंद जी ने विद्या भारती योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया हमारा संस्कारी छात्र देश व समाज में हर परिस्थिति में रहने में सक्षम होता है स।माज में एक संवेदनशील नागरिक बनकर खड़ा रहता है ।                                                         ABSLMन्यूज़

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है