AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

लिटरेरी सोसायटी द्वारा कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

ABSLM 28/3/2023  एस• के• मित्तल 

सफीदों,राजकीय महाविद्यालय सफीदों में लिटरेरी सोसायटी (वेवस) द्वारा प्रकृति विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता डा. राजेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. नफे सिंह नेहरा ने शिरकत की। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने प्रकृति को बचाने में हम क्या योगदान दे सकते हैं विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता की स्वरचित कविता पाठ में  मोनिका प्रथम, तानिया द्वितीय व विधि तृतीय स्थान पर रही। 



साधारण काव्य पाठ प्रतियोगिता में पवनीत प्रथम, दीपक द्वितीय व दुर्गा तृतीय स्थान पर रही। नगद इनाम विजेताओं में मोनिक प्रथम, पवनीत द्वितीय एवं तान्या तृतीय स्थान पर रही। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि प्रकृति का हमारे जीवन में बेहद महत्व है और इसे सुरक्षित व संरक्षित रखने की नितांत आवश्यकता है। प्रकृति ही हमारे उज्जवल भविष्य की नींव है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को तुलसी के पौधे भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. प्रदीप कुमार शर्मा, डा. सुनील देवी, ज्योति कवर, सर्वजीत कौर, डा. रुचि भारद्वाज, डा. प्रवीण कुमार व डा. शंकर मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 28एसएफडीएम3.: कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा व अतिथिगण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है