AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

रेल के नीचे आने से व्यक्ति की मौत मृत्तक रहता था मानसिक रूप से परेशान

ABSLM 24/12/2022  एस• के• मित्तल 

 


सफीदों, उपमंडल के करसिंधू फाटक के पास रेल के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत्तक की पहचान गांव दरियापुर निवासी कृष्ण (48) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि कृष्ण पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान रहता था। मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।



वहीं शव को सफीदों में नागरिक अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव करसिंधू फाटक के पास से गुजर रहे लोगों को एक व्यक्ति रेलवे लाईन के पास शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। किसी ने उसकी पहचान करके इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और मृत्तक की कृष्ण के रूप में पहचान की। मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।

रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। रेलवे पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि कृष्ण पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान रहता था। उन्हे पता ही नहीं चला कि कब वह घर से निकलकर करसिंधू की तरफ निकल गया। इससे पहले भी वह घर से निकल जाता था लेकिन कुछ घंटों में ही वापिस लौट आता था। परिजनों ने बताया कि किसी के द्वारा सूचना दिए जाने पर उन्हे इस बात की जानकारी प्राप्त हुई। मृत्तक कृष्ण अपने पीछे पत्नी, दो बेटों व एक बेटी को छोड़कर गया है।

 
फोटो कैप्शन 7.: नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन।
फोटो कैप्शन 8.: मृत्तक कृष्ण का फाईल फोटो।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है