केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल – सीआरपीएफ के महानिदेशक, श्री प्रणय सहाय ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे को 18,01,46,637 रुपये (18 करोड़ 1 लाख 46 हजार 6 सौ 37 रुपये) का चेक सौंपा।
इस अवसर पर श्री सहाय ने कहा कि सीआरपीएफ के अधिकारियों और कर्मियों ने उत्तराखंड़ के पीड़ितों के लिये अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है। सीआरपीएफ को उत्तराखंड़ में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना है। इस आपदा में बड़े पैमाने पर जान और माल का नुकसान हुआ है जिसके पीड़ित हमारे अपने ही भाई बन्धु हैं। सीआरपीएफ के सभी कर्मी इस त्रासदी के पीड़ितों के प्रति अन्य देशवासियों की तरह ही गहरी सहानुभूति रखते हैं।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव श्री अनिल गोस्वामी और गृह मंत्रालय तथा सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है