सिरसा, 15 जनवरी। युवा भाजपा नेता नवीन कुमार रोड़ी ने कहा कि जिस तरह भाजपा पार्टी की ओर लोगों का रूझान व उत्साह है, उससे स्पष्ट होता है कि बहुत जल्द भाजपा पूरे देश में एक मजबूत संगठन के रूप में उभरेगी। वे बरनाला रोड़ पर डोर-टू-डोर भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। रोड़ी ने कहा कि उन्होंने 5000 युवाओं को भाजपा पार्टी के साथ जोडऩे का संकल्प लिया है, क्योंकि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसका उद्देश्य केवल विकास करना है और प्रदेश के युवा वर्ग को बेरोजगारी से रोजगार की ओर ले जाना है। उनके साथ भूषण मेहता, चंद्र गोदारा, रविंद्र बागड़ी, कपिल मेहता, सुनील कासनियां, देव राणा, विकास देरू, मुकेश बिदला व चेतन मित्तल सहित अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो : भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करते नवीन कुुमार रोड़ी व अन्य।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है