Date: 27/02/2015
नई दिल्ली 26 फरवरी ( शोभना,अनुपमाजैन, वीएनआई) वर्ष 2015-16 के रेल बजट मे यात्री किराया नही बढेगा , साथ ही इस रेल बजट मे साधारण दर्जे के रेल यात्रियो कीयात्रा सुगम, सुरक्षित और आरामदेह बनाने के लिये बुनियादी सुधारे की अनेक कदमो की घोषणा की.सुधारवादी छवि वाले रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपने कार्यकाल का पहला रेल बजट पेश करते हुए देश वासियो को रेलवे का काया कल्प करने का आशवासन दिया. जनता की उम्मीदो के बीच पेश इस रेल बजट मे रेल मंत्री ने रेलवे के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिय्रेए अनेक उपायों की घोषणा की, रेलवे स्टेशनो पर स्वच्छता, पीने के पानी की सुविधाये, ई केटरिंग जैसी बुनियादी सुविधाओ पर जोर के साथ ही यात्रियो कई सुविधा के लिये डि्जिटल रेल की दिशा मे अनेक कदमो की घोषणा के साथ ही रेलवे के विकास के लिये. मेक इन ईंडिया से संसाधन उगाने के लिये अनेक कदमो की घोषणा की. इसके साथ ही .
रेलवे रिज़र्वेशन की अवधि बढा कर 4 माह कर दिया गया है, बजट मे कोई नई ट्रेन का ऐलान नही पर सूत्रों के अनुसार बजट सत्र मे ही कई नई ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है रेल ग़ाडियो की बहुप्रतीक्षीत रफ्तार तेज करने कदम उठाने के साथ साथ रेल सुरक्षा, महिला सुरक्षा के लिये भी अनेक महत्वाकांक्षी कदम उठाये जाने की घोषणा की. इसके साथ ही बढते रेल यात्रियो की संख्या के मद्देनजर बजट मे रेल गाड़ियो मे कोच बढाने और अनेक रेल नयी रेल गाड़ियो के संख्या शुरू करने और संसाधन उगाहने के नजरिये से कोर्पोरेट जगत को यात्री रेल गाड़ियो से जोड़े जाने की भी घोषणा क़ी गयी इन तमाम कदमो के साथ आर्थिक संसाधनो की किल्लत से जूझ रही रेलवे के लिये संसाधन उगाहने और रेलवे के आधुनीकरण के लिये अनेक कदमो के घोषणा करते हुए श्री प्रभु ने रेलवे के ढांचे मे आमूल चूल सुधार सहित रेलवे की वित्तीय स्थति सुधारने के ध्येय के साथ साथ जनता की उम्मीदो पर पूरा उतरने के बीच संतुलन बनाये रखने की कौशिश के है. ऐसी उम्मीद है कि इसी संतुलन को समेटे यह रे्ल बजट रेलवे के भावी विकास की गति दर्शाने वाला रोड मैप होगा. बजट से पूर्व रेल मंत्रीने कहा भी था कि रेल मंत्रालय को पटरी पर लाने के हर संभव प्रयास किये जायंगे. आम रेलयात्री ने बजट पर खुशी ज़ाहिर की है पर असली खुशी तब होगी जब इन घोषणायों का ठोस धरातल पर नतीजा देखने को मिलेगा वी एन आई
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है