AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बजट मे काले धन वालों पर बेहद सख्त हुई सरकार

Date: 28/02/2015    Time: 15:31:11 PM    
      

नई दिल्ली 28 फरवरी (वीएनआई )वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए देश मे काले धन पर लगाम लगाने के लिए एक नया विधेयक वर्तमान सत्र में लाने की अहम घोषणा की है ।इस विधेयक में आय एवं संपत्ति छुपाने तथा विदेशी संपत्ति के संबंध में कर-वंचना के लिए 10 वर्ष की कड़ी सजा का प्रावधान किया जाएगा। इन अपराधों को गंभीर अपराध माना जाएगा और ऐसे अपराधों के लिए आय और संपत्ति की मौजूदा दर से 300 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। वित्‍त मंत्री ने कहा कि यह कानून उनके कर प्रस्‍तावों का पहला और प्रमुख आधार बनेगा
नए विधेयक में आयकर विवरणी दाखिल न करने और अधूरी जानकारी के दाखिल करने पर 7 वर्ष की कड़ी सजा का प्रावधान होगा। बैंकों, वित्तीय संस्थानों और व्यक्तियों के मामले में इस विधेयक के आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी। वित्त मंत्री ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) तथा धन-शोधन कानून-2002 में बदलाव किए जाने का भी प्रस्ताव किया है। जेटली ने भाषण में अवैध रूप से विदेशों में जमा किए गए काले धन की तलाश जारी रखने और ऐसे धन को वापस लाने की सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले 9 माह में इस समस्‍या के समाधान के लिए कई उपाय किए हैं। जेटली ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' और घरेलू विनिर्माण से देश में विकास होगा और निवेश में तेजी आएगी, इससे रोजगार पैदा होंगे। इससे मध्‍यम श्रेणी के करदाताओं को फायदा होगा और देश में 'न्‍यूनतम सरकार अधिकतम शासन' से पैदा हुए माहौल से व्‍यवसाय करने में सुविधा होगी। 

नए कानून के तहत एक लाख से अधिक की किसी भी खरीद और बिक्री के लिए पैन नम्‍बर देना अनिवार्य कर दिया जाएगा और 20 हजार से अधिक का लेन-देन नकद किए जाने पर रोक लगा दी जाएगी। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है