AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दिल्‍ली विधानसभा मतगणना के रुझान और परिणाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर

ABSLM- 09/02/2015

निर्वाचन आयोग दिल्‍ली विधानसभा के मतगणना के रुझान और परिणाम को 10 फरवरी, 2015 को सुबह 8 बजे के बाद अपनी वेबसाइट के माध्‍यम से प्रदर्शित करेगा। 
आयोग की वेबसाइट पर रुझान और परिणाम उम्‍मीदवारों और पार्टी के अनुसार दिखाया जाएगा। परिणामों में प्रत्‍येक विधानसभा के अनुसार उम्‍मीदवारों को प्राप्‍त वोट संख्‍या तथा दूसरे स्‍थान पर रहे उम्‍मीदवार को मिले वोट भी दर्शाए जाएंगे। एक बार परिणाम निर्धारित हो जाने के बाद सक्षम अधिकारी द्वारा विजयी रहे उम्‍मीदवारों और पार्टियों की पुष्टि वेबसाइट पर की जाएगी। 
परिणाम परिदृश्‍य की बेहतर समझ के लिए आंकडों को ग्राफ (पाई) चार्ट के रूप में भी दर्शाया जाएगा। 
आयोग ने रुझान और परिणाम अंग्रेजी और हिन्‍दी भाषाओं में प्रदर्शित की जाने की व्‍यवस्‍था की है। 



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है