AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एजेंडा आप- दिल्ली को गरीब,अमीर सभी का आदर्श शहर बनानाः कवायद आज से ही शुरू



Date: 11/02/2015  

नयी दिल्ली 11 फरवरी (वीएनआई) आप पार्टी प्रमुख और दिल्ली के भावी मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी टीम के मुख्य मंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही अपनी टीम के साथ आज से ही दिल्ली को गरीब और अमीर सभी के लिये एक आदर्श शहर बनाने की दिशा मे कवायद शुरू कर दी है .आज सुबह साढ़े नौ बजे श्री केजरीवाल ने अपने साथी मनीष सिसोदिया ्के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की.वेंकैया नायडू ने केजरीवाल को गुलदास्ता देकर उनका स्वागत किया

निर्माण भवन में हुई ये मुलाकात करीब आधे घंटे चली. मुलाकात के बाद श्री नायडु ने दिल्ली की नयी सरकार के साथ दिल्ली के विकास मे पूरा सहयोग देने का आशवसन दिया और कहा कि आपसी सहयोग से काम कर वे सब दिल्ली का विकास करेंगे श्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि आप सरकार पूरी दिल्ली के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे . उन्होने कहा निशचय ही आपसी सहयोग से यह काम होगा . मनीष सिसोदिया ने बताया कि शहरी विकास मंत्री से अनाधिकृत कॉलोनियों, पूर्ण राज्य के दर्जे पर तो बात हुई ही. स्कूल, कॉलेज, पार्किंग के लिए जमीन दिये जाने के मुद्दे पर भी बात हुई.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को मुलाकात के लिए कल यानी गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे का समय दिया है. उसी दौरान वो उन्हें अपने शपथग्रहण में आने का न्योता भी देंगे. कल दिल्ली विधान सभा चुनाव मे आप पार्टी की प्रचंड जीत के बाद प्रधान मंत्री ने श्री केजरीवाल को बधाई देते हुए उन्हे चाय का न्योता दिया था. उन का आज शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति से मिलने का कार्यक्रम है. वे आज, गृह मंत्री राज नाथ सिह भी मिलेंगे. श्री केजरीवाल का पिछला कार्यकाल पुलिस के साथ उनकी सरकार केखीचतान भरे संबंधो के लिये खासा सुर्खियो मे रहा था. दिल्ली के पूर्ण राज्य नहे होने की वजह से दिल्ली मे कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी केन्द्र सरकार की ही होती है.आप के चुनाव घोषणा पत्र मे दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने के लिये संघर्ष किये जानी की बात कही गयी है

इस चुनाव मे आम आदमी पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत मे 70 सीटों की विधानसभा में आप ने 67 सीट जीते जबकि बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिलीं. अब 14 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गौरतलब है कि गत वर्ष 14 फरवरी को ही लोकपाल केमुद्दे पर केजरीवाल सरकार ने इस्तीफा दिया था
सूत्रो के अनुसार शपथग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री समेत पूरीकेन्द्रीय कैबिनेट को न्योता भेजा जाएगा. आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी बीजेपी सांसद समेत किरण बेदी और अन्ना हजारे को भी आमंत्रित करेगी. शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली की आम जनता को भी आमंत्रित किया है. एक ऑडियो संदेश में केजरीवाल ने ये अपील की है.

दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और उसी दौरान वो उन्हें अपने शपथग्रहण में आने का न्योता भी देंगे. वीएनआई 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है