ABSLM 04/03/2015
सिरसा, 4 मार्च। अपनी मातृ भूमि के लिए त्याग और बलिदान में योगदान देने वाले भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के लिए जयपुर आधारित सप्त शक्ति कमांड की डॉट डिविजन एवं सिरसा की जिला प्रशासन के सहयोग से आर्मड ब्रिगेड द्वारा सेवा निवृत सेनिकों, वीर नारियों और विरांगनाओं की समस्याएं सुनने के लिए स्थानीय पंचायत भवन में एक पैंशन अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कमांडैंट कर्नल श्री सुमित कादियान मुख्य अतिथि थे। इस पैंशन अदालत में लगभग 300 सिरसा के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिकों की विधवाओं ने भाग लिया तथा लगभग 35 शिकायत प्राप्त हुई। भूतपूर्व सैनिकों के आवेदन पत्र लिए गए और इन आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जाएगी। इस पैंशन अदालत में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उठाए गए सामान्य प्रश्रों व शिकायतों का सेना व प्रशासन द्वारा समाधान किया गया। पेंशन अदालत में भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सेना के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। कैंटीन की सेवाएं भी प्रदान की गई। इसके साथ-साथ अन्य प्रकार के भारतीय सेना अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए काउंटर व हैल्प डेस्क भी स्थापित किए गए।
इस मौके पर श्री सुमित कादियान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के जितने भी क्लेम केस रूके हुए हैं उन्हे शीघ्र मिल जाए इसके लिए तुरन्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों को जो मासिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है वे समय पर मिले इसके लिए भी कार्याे में तत्परता लाई जा रही है। श्री सुमित कादियान ने भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास से सम्बंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा भी भूतपूर्व सैनिको और उनके परिवारों, युद्ध वीरांंगनाओं व उनके परिवार के लिए कई प्रकार की पेंशन योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन व अन्य योजनाओं से सम्बंधित लाभ पाने के लिए अपने दस्तावेज पूरे रखें। उन्होंने कहा कि प्रांत के सेवानिवृत सैनिकों को उनके योगदान के लिए उनका अभिवादन किया और उन्हें भरोंसा दिलाया कि किसी भी पैंशन सम्बंधी शिकायत को नजरअंदाज किये बिना शिकायतों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिको व विरांगनाओं के सुनहरे भविष्य के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से हमेशा कार्यरत रहेंगे।
इस मौके पर मेजर पंकज नारायण ने भी भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलाए गए कार्यक्रमों के साथ साथ हरियाणा सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओ व कार्यक्रमों को प्रभावी बताया। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सैनानी व उनके परिजनों के लिए शुरु की गई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिरक्षा सेनाओं के कर्मियों की एक्सग्रशिया ग्राण्ट बढ़ाई गई है। वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों के परिवारों को अढ़ाई लाख रुपये की बजाय 20 लाख रुपये, बम ब्लास्ट में शहीद होने वालों के परिवारों को दो लाख की बजाय 20 लाख रुपये मिलेंगे। संयुक्त राष्ट्र शांति सेनाओं में तैनाती के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों के आश्रितों को 20 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपंगता के आधार पर अब 5 लाख, 10 लाख और 15 लाख रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि पहले 50 हजार, 75 हजार और एक लाख रुपये की राशि दी जाती थी।
इस अवसर पर एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की ऐसी बहुत सारी समस्याएं हैं तो प्रशासन से जुड़ी हुई है जैसे किसी की रजिस्ट्री नहीं हो रही है, पैंशन में सरकारी सहायता नहीं मिल रही है। इसके लिए वे जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त से व उपमण्डल स्तर पर सम्बंधित एसडीएम से मिलकर समस्याओं के बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि नशे से सम्बंंधित कोई शिकायत हो तो वे भी उच्च अधिकारियों को तुरन्त दें। उन शिकायतों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी उच्च अधिकारी 11 से 12 बजे तक अपने-अपने कार्यालयों में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए उपस्थित रहते हैं। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि वे जो भी शिकायत करते हैं वे लिखित रूप में दे तथा उपना मोबाईल न. अवश्य दें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भूतपूर्व सैनिकों की हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर विंग कमांडर एस.एस. संधु ने भी भूतपूर्व सैनिकों के लिए लागू की गई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मेजर बबीता, प्रधान भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ सुबेदार रघुबीर सिंह, रिसालदार श्री अजित सिंह, रिसालदार एमपी सिंह सहित अनेक सेवा निवृत भूतपूर्व सैनिक एंव विरांगनाए उपस्थित थी।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है