Date: 03/03/2015
नई दिल्ली,तीन मार्च ( अनुपमा जैन,वीएनआई)आम आदमी पार्टी (आप)पार्टी में चल रही आंतरिक कलह से द्रवित दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पार्टी में चल रही आंतरिक कलह व खींचतान से बहुत दुख हुआ है. उन्होने कहा है ' यह दिल्ली की जनता के हम पर किये गये भरोसे के साथ धोखा है, लेकिन मै जनता के भरोसे को किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा।"
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैं इस झगड़े में नहीं पडूंगा। मैं दिल्ली में सरकार चलाने पर ध्यान दूंगा। जनता के भरोसे को किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा।" केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "पार्टी में जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं बहुत दुखी और आहत हूं। यह दिल्ली के लोगों के हम पर किए गए भरोसे के साथ धोखा है।"
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से 'आप' में दरार की खबरें सुर्खियो मे रही हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने संयुक्त रूप से एक पत्र लिखकर पार्टी के 'व्यक्ति केंद्रित' होने का आरोप लगाते हुए इस पर सवाल उठाए हैं और इसकी आलोचना की है, जो मीडिया में लीक हो गया।
वहीं, आप ने कल संकेत दिया था कि पार्टी की आगामी चार मार्च को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दोनों नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आप के संस्थापक सदस्यों यादव और प्रशांत से राजनीतिक मामलों की समिति से इस्तीफा देने अथवा भूमिका सीमित करने के लिए कहा जा सकता है। गौरतलब है कि हाल के दिल्ली विधान सभा चुनाव मे पार्टी को 70 सदस्यो वाली विधान सभा मे 67स्थानो का प्रंचड बहुमत् मिला था लेकिन सत्ता संभालने के एक माह के अंदर ही ही पार्टी मे कुछ माह से चल रही आंतरिक कलह सार्वजनिक होगई है. वी एन आई
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है