ABSLM सिरसा, 10 अक्तूबर- 2017
रानियां रोड स्थित एमडीके इंटरनेशनल स्कूल के पांच विद्यार्थियों का चयन आस्ट्रेलिया स्थित डैरेन लेहमैन क्रिकेट अकादमी में हुआ है। एमडीके इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट कोच मनिंदर सिंह ने बताया की अनमोल सिंह,गुरवीर,परगट कम्बोज,विशाल गिल्होत्रा और संजीव कम्बोज क्रिकेट खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में आगामी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। एमडीके इंटरनेशनल स्कूल के इन विद्यार्थियों का चयन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्यों और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी साबा करीम और मनिंदर सिंह ने इन पांचों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए किया। चयन के लिए ट्रायल का आयोजन नोएडा स्थित शहिद विजय सिंह पाठक स्प्रोट्स काम्पलैक्स में किया गया। जिसमें उत्तर भारत के 325 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
आस्ट्रेलिया की क्रिकेट अकादमी में एमडीके इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के चयन का समाचार जैसे ही सिरसा के लोगों को प्राप्त हुआ तो वे खुशी से झूम उठे। इससे पहले भी अनेक बार एमडीके इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने फूटबाल, हॉकी,शूटिंग और कराटे सहित अनेक खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक मेडल हासिल किये है। चयनित विद्यार्थियों को स्कूल के चेयरमैन गोबिंद गोयल कांडा मनैजिगं डायरेक्टर पी. सेठी, प्राचार्य विरेंदर अरोड़ा व स्कूल स्टाफ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। एमडीके इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन गोबिंद कांडा ने छात्रों को इस जीत पर बधाई दी और कहा कि भविष्य में इसी तरह से पूरी मेहनत से प्रयास जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल को हार-जीत की भावना से ऊपर उठ कर खेलना चाहिए। जिससे कि आपसी भाईचारा मजबूत हो सके।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है