ABSLM -सिरसा, 15 नवंबर-2017
हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने सोनीपत के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यकर्मो मे पत्रकारो और छायाकारो को दूरी बनाने की हिदायते देने और सवाल पूछने से रोकने के लिए सुरक्षा के बहाने बनाकर पत्रकारो और प्रैस की आजादी पर एक प्रकार से अधोषित प्रतिबंध लगाने के प्रयासो से यह सरकार अपनी नाकामिया को छूपाने के प्रयास कर रही है। कांडा ने कहा कि तीन साल से ज्यादा समय भाजपा सरकार का बीत चुका है। यह सरकार एक कदम आगे जाकर , दो कदम पिछे हटने के काम के अलावा कुछ नही कर पाई। कांडा ने सवाल किया कि एक जिला स्तर का अधिकारी अकेले क्यो अपनी मर्जी से ऐसा फरमान जारी करेगा।
कांडा ने कहा कि बार-बार अधिकारियो के तबादलो मे समय खराब कर रही सरकार से हरियाणा की जनता तो क्या भाजपा से दशको से जुडे कार्यकर्यता भी निराश है। कार्यकर्ता सरकार की जनविरोधी नीतियो के विरूद्ध भाजपा के वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिती मे अनेक बैठको मे अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है, उनको चूप करवा दिया जाता है। अब भाजपा प्रैस की आजादी भी छिनना चाहती है। मुख्यमंत्री पत्रकारो के सवालो से बचना चाहते है क्योकी पंजाब के समान वेतन, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट, जीएसटी, पैट्रोल-डीजल पर हरियाणा मे टैक्स कम करने, युवाओ को रोजगार देने मे सरकार विफल रही है। इनका सबका जबाब हरियाणा की जनता जानना चाहती है और इसके लिए मीडिया जनता और सरकार के बीच एक कडी का काम करता है। परंतु सत्तरूढ दल के नेता आज पत्रकारो के सवालो से भागना के तरीके तलाश रहे है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है