AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

युवा कांग्रेस सक्रिय रूप से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का कार्य कर रही है

भिवानी, 25 दिसम्बर2017

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के भिवानी प्रधान कोणार्क बुवानीवाला ने अपनी टीम का गठन करते हुए नई नियुक्तियां की है। इन नियुक्तियों में युवा कांग्रेस के नियमानुसार वरूण सिंगला, सोनू धारेडू, मोहित परमार, मोहित एमसी, विक्की कायला तथा ऋषभ को सामान्य वर्ग के अंतर्गत महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह अनुसूचित जाति से आरक्षित पद पर कैलाश कौंट को, पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पद पर मनजीत नौरंगाबाद को, महिला आरक्षित पद पर नैन्सी शर्मा को, अनुसूचित जन-जाति पद पर सुनील कितलाना को तथा दिव्यांग आरक्षित पद पर दिनेश मानहेरू को महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इनके अलावा चुनावी प्रकिया के दौरान वोटों के आधार पर दूसरे स्थान पर रहने वाली स्वाती भारद्वाज एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रमोद क्रमश: उपाध्यक्ष एवं महासचिव पद पर नियुक्त हो चुके हैं।
नए पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए प्रधान कोणार्क बुवानीवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिशा-निर्देशानुसार एवं सीपीएल नेता श्रीमती किरण चौधरी, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में यह नियुक्तियां की गई है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सक्रिय रूप से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस जल्द ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध आक्रामक रूप से मैदान में उतरेगी। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है