सिरसा, 26 दिसम्बर- 2017
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी कैप्टन भूपेन्द्र सिंह के सिरसा प्रवास के दौरान स्कूल लैक्चरार एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला तथा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भूप सिंह सिहाग के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरदीप सिंह सैनी, राम सिंह गिल, सौजन्य बिमलेश, नवदीप धूडिय़ा, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार कांटीवाल, अजीत सिंह आदि शामिल थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरदीप सिंह सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी कैप्टन भूपेन्द्र सिंह किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सिरसा आए थे। इस दौरान उन्होंने उनसे मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि शिक्षा विभाग में कार्यरत नॉन एचटैट एवं नॉन बीएड शिक्षकों का 2024 तक समय बढ़ाया जाए ताकि उन्हें एचटैट के लिए उचित मौके मिल सकें तथा बीएड करने के लिए इनसर्विस का रास्ता निकाला जाए। यह भी मांग की गई कि पीजीटी की जगह लैक्चरार (स्कूल काडर) पदनाम किया जाए, सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में उपप्राचार्य का पद सृजित किया जाए, एक जनवरी 2006 से 18750 रुपये पे स्केल का लाभ दिया जाए, लैक्चरार से प्राचार्य की पदोन्नति हर वर्ष एक निश्चित समय पर की जाए तथा जो लैक्चरार कॉलेज काडर की योग्यता रखते हों, उन्हें पदोन्नति का अवसर दिया जाए। श्री सैनी ने बताया कि मांग पत्र में एसीपी का सरलीकरण करने, एक से आठ व नौ से बारहवीं दो ही तरह के विद्यालय करने, 35 बच्चों पर सैक्सन निर्धारित करने, सभी को कैशलैस मेडिकल सुविधा प्रदान करने, शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य लेने, पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने, उच्च विद्यालयों से सभी लैक्चरार को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरित करने तथा स्थानांतरण नीति में पूर्व सैनिक लैक्चरार को अतिरिक्त वरीयता देने की भी मांग की गई है। गुरदीप सैनी ने बताया कि मांग पत्र पर गौर करते हुए कैप्टन भूपेन्द्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वास्त किया है कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे तथा हर संभव उनका हल करवाया जाएगा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है