ABSLM 06-12-2017
दिल्ली।अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और विदेश में आपका आना-जाना नहीं है, तो तुरंत क्रेडिट कार्ड के इस ऑप्शन को बंद करा दें अन्यथा कार्ड की यह फैसिलिटी आपके ठगी का कारण बन सकती है। इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भी खास ध्यान रखें। इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि साइबर ठग गैंग की क्रेडिट कार्ड धारकों पर नजर रखना है।
डेबिट कार्ड और चेक के जरिए लोगों को चूना लगाने के अलावा एक अन्य साइबर गैंग भी इन दिनों सक्रिय हो गया है। यह गैंग क्रेडिट कार्ड धारकों को ही अपना शिकार बनाता है। दरअसल, गैंग के सदस्य क्रेडिट कार्ड की डिटेल चुराकर इंटरनेशनल ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है। साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ओटीपी नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए, जालसाजों के पास अगर सिर्फ कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर है, तो वह आसानी से शॉपिंग कर सकता है। पिछले एक हफ्ते में नोएडा में 3 लोग क्रेडिट कार्ड से इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं। इन लोगों ने नोएडा साइबर सेल में इसकी शिकायत की है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड पर तुरंत इंटरनेशनल शॉपिंग की इस सुविधा को ब्लॉक कर दें।
10 से 15 हजार रुपये में मिल रही लाखों की क्रेडिट कार्ड की जानकारी,
साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि इन दिनों मार्केट में क्रेडिट व डेबिट कार्ड की डिटेल्स मौजूद हैं। किसी शॉपिंग साइट या अन्य तरीके से डिटेल चुराकर मार्केट में महज 10 से 15 हजार रुपये में ही लाखों के कार्ड की डिटेल्स बेची जा रही है। इनमें से अगर कुछ हजार कार्ड की डिटेल भी काम आई तो जालसाज लाखों रुपए का फायदा उठा लेते हैं। उन्होंने बताया कि इंडिया में आरबीआई ने 2013 में ही ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को जरूरी कर दिया था। जिसके बाद बहुत ज्यादा संख्या में ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड पर अंकुश लगाया जा सका। वहीं अभी भी इंटरनेशनल मार्केट में कई जगहों पर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर ओटीपी नहीं मांगी जा रही है। ऐसे में वहां की ऑनलाइन शॉपिंग साइट से इस तरह का फर्जीवाड़ा आसानी से किया जा रहा है।
बरतें यह सावधानी,
एक्सपर्टस के अनुसार अगर आप इंटरनेशनल शॉपिंग नहीं करते हैं और आप कार्ड को सेफ रखना चाहते हैं, तो अपने क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल शॉपिंग ऑप्शन को तुरंत ब्लॉक करा दें। इसके साथ ही इंटरनेशनल शॉपिंग करने के लिए ऑनलाइन वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें। यह वर्चुअल कार्ड आपकी इंटरनेट पर इंटरनेशनल शॉपिंग के बाद ऑटोमेटिक खत्म हो जाता है। इसके अलावा अपने क्रेडिट कार्ड को कहीं भी स्वाइप करतें समय उसका पिन कोड ध्यान से मशीन में डाले। साइबर कैफे में बैठ ऑनलाइन शॉपिंग कर अपने कार्ड से पेमेंट न करें। कार्ड की डिटेल किसी से भी शेयर न करें....

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है