abslm 7-12-2017
सिरसा, स्कूल लेक्चरॉर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रधान राजकुमार शर्मा व प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरदीप सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह से अपनी मांगों को लेकर मिले तथा अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। शिष्ट मंडल में जिला समन्वयक बिजेन्द्र सिंह, आनंद शर्मा, राजेश मल्होत्रा, राजबीर, लीलूराम शास्त्री आदि उपस्थित रहे।
मांगों के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरदीप सिंह सैनी ने बताया कि ज्ञापन में की गई दो मांगों को मौके पर ही पूरा किया गया, जिसके तहत न्यूनतम मानदेय 100 रुपये जो पहले 60 रुपये था तथा 25 प्रतिशत बकाया मार्किंग मानदेय खातों में डालने के आदेश जारी कर दिए गए। इसके अलावा एग्जाम ड्यूटी, रिवैल्यूएशन में सिनियोरिटी बेस ड्यूटी लगाने के आदेश भी जारी किए गए। ज्ञापन में इसके अलावा अध्यापकों को दैनिक भत्ता हरियाणा सरकार के नियमानुसार दिए जाने, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मानदेय सीबीएसई की तर्ज पर 25 रुपये प्रति कॉपी दिए जाने, एक दिन में 25 पेपर चैक करने की सीमा निश्चित किए जाने की भी मांग की गई।
गौरतलब है कि जब से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में जगबीर सिंह ने बतौर चेयरमैन कार्यभार संभाला है तब से पूरे पद्रेश में नकल पर अंकुश लगा है। उनके नेतृत्व में पूरे हरियाणा में विशेष अध्यक्ष उडऩदस्ता बनाए गए हैं, जिन्होंने नकल रोकने का कार्य किया है। एसोसिएशन ने इसके लिए चेयरमैन को बधाई दी तथा बोर्ड चेयरमैन को शिक्षा सुधार के लिए सुझाव भी दिए व बोर्ड चेयरमैन ने भी सलाह की कार्यकारी प्रणाली की प्रशंसा की।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है