AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले

abslm 21-01-2018 लक्ष्मण सिंह  स्वतंंत्र


आज शहीदों की वजह से ही हम रहते हैं अमन चैन आजादी से   हमारा देश के लोग तभी स्वतंत्रता की सांस लेते है जब हमारे देश की सीमाओं पर हमारे जवान मुस्तैदी से डटे रहते हैं, और जब जरूरत पड़ती है तो वह शहीद होकर भी हमारे देश में आजादी  बरकरार रखते हैं। हमारा देश के सिपाही आज भी कहीं से पाकिस्तान, कहीं से  चीन एवं कहीं से बांग्लादेश के आतंकवादियों से हमारे देश के लोगों को सुरक्षित रखते हैं l हमारे देश के जवान  बर्फीली बर्फ - 30 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर 50 डिग्री तक के गर्म वातावरण में डटे रहते हैं, और दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं l जो हमारे जवान हमारे देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो जाते हैं, हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनकी शहादत को ना भूलें l और जिस मां ने उस शहीद को जन्म दिया है उसका सम्मान करें l और उसके घर- परिवार और उसकी वीरांगनाओं का सम्मान करें l

शहीदों की शहादत को याद करते हुए आज तालकटोरा स्टेडियम में मां शक्ति इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, द बीइंग फ्यूचर फाउंडेशन एवं इंडियन बेवहटज ngo ने मिलकर शहीदों के घर - परिवारों  एवं  उनकी वीरागनाओ  को सम्मानित करने का एक प्रयास किया, जिसके अंतर्गत  देशभक्ति के गानों, नाटक एवं नृत्य के द्वारा शहीदों को याद किया गया। और उनके परिवार वालों को बलिदान अवार्ड 2018 देकर सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम ने जस्टिस श्री भवनेश सैनी जो कि इनकम टैक्स एपीलेट ट्रिब्यूनल के जज हैं उनके हाथों से शहीदों के परिवार और उनकी वीरांगनाओं को  बलिदान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया। मां की शक्ति की चेयर पर्सन अनीता पंडित ने शहीदों को देश का रियल हीरो बताया पर्दे के पीछे जो देश को बचाता है वही असली हीरो है। मां की शक्ति के अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने देशभक्ति के गानों को गा कर  शहीदों को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी। TBFF  NGO के अध्यक्ष पवन कुमार जी जो कि पिछले कई सालों से लगातार शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बलिदान दिवस का आयोजन करते हैं उनकी बलिदान दिवस समारोह के  आयोजन में मुख्य भूमिका रही। साईं मुस्कान के अध्यक्ष श्री लवली जी ने इस प्रोग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाई। बॉलीवुड से आए एक्टर श्री युवराज और बॉलीवुड के डायरेक्टर रियाजुद्दीन सैफी ने भी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। बृज नंदन जी महाराज और साध्वी पूर्वी साक्षी भी उपस्थित रहे। ICOSMIA के अध्यक्ष श्री सुदर्शन शरीर एवं हिंदू महासभा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक भी शहीद बलिदान अवार्ड समारोह में उपस्थित थे।  शैलेश शर्मा जी कर्नल दिलीप दास और पीयूष एवं लवली ने भी शहीदों को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी I


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है