AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नशा मुक्ति के लिए धवल कांडा के नेतृतव मे निकाली जन चेतना यात्रा

सिरसा, 24 अप्रैल 2018 

हरियाणा लोकहित पार्टी की छात्र इकाई और छात्रहित विद्यार्थी परिषद द्वारा देश भर में बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ने के लिए युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से युवा नेता धवल कांडा व धैर्य कांडा के नेतृत्व में छात्रहित विद्यार्थी परिषद के सहयोग से आज सुबह 10:00 बजे सीडीएलयू बरनाला रोड से एक युवा मार्च निकाला गया जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था साथ ही महिलाओं और बच्चियों के साथ देशभर में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं का विरोध जताना रहा। इस विषय में छात्रहित विद्यार्थी परिषद के संयोजक अमित जमालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मार्च सीडीएलयू से जेसीडी और उसके पश्चात नेशनल कॉलेज से होता हुआ हिसारिया बाजार स्थित हरियाणा लोकहित पार्टी कार्यालय और आईटीआई कॉलेज से होते हुए श्री बाबा तारा जी कुटिया में पंहुचा।
हरियाणा लोकहित पार्टी के युवा नेता धवल काण्डा ने छात्रों व युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश भर में महिलाएं व लडकियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं हमें इस माहौल को दूर करने के लिए एकजूट होकर मुहिम चलानी होगी। साथ ही कांडा ने युवाओं को नशा  मुक्ति अभियान से जुडने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने कहा कि ना केवल प्रदेश में बल्कि अधिकतर राज्यों में युवा वर्ग नशे  जैसी गम्भीर वकिृति का शिकार हो चुका है जो युवा वर्ग को बर्बादी की कगार पर ले जा चुका है हमें इन सभी बुराइयों व कुसंगतियों से दूर रहना होगा व इनके खिलाफ उच्चस्तर पर जागरूकता अभियान चलाने होंगे। छात्रहित विद्यार्थी परिषद के संयोजक अमित जमालिया ने भी अपने व्यक्तव्य में युवाओं को एकजुट व नशे से दूर रहने के लिए आव्हान किया व इस रोड शो में पंहुचने पर युवाओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर युवा नेता निर्मलसिंह मलडी भी अपनी युवा ब्रिगेड के साथ शामिल हुए तथा बेटी बचाओं व नशा मुक्ति अभियान जागरूकता रोड शो में हरियाणा लोकहित छात्र इकाई व छात्रहित विद्यार्थी परिषद के छात्रों तथा शहर व गांव के सैकडों युवाओं ने बढ-चढ कर शिरकत की। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है